
Last Updated:
ILT20 Highlights: दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वायपर्स को हराकर चैंपियनशिप जीती। सिकंदर रजा और रोवमैन पॉवेल की शानदार पारियों ने टीम को खिताबी जीत दिलाई। वायपर्स के सैम करन की पारी बेकार गई।

दुबई कैपिटल्स ने ILT20 का खिताब जीता
नई दिल्ली: दुबई कैपिटल्स अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की नई चैंपियन बन चुकी है. यूएई के रेगिस्तान में रविवार रात रोवमैन पॉवेल और फिर सिकंदर रजा के नाम का ऐसा तूफान आया कि डेजर्स वायपर्स के हाथ से ट्रॉफी ही उड़ गई. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में चार विकेट से जीत दर्ज की. सिकंदर रजा ने सिर्फ 12 गेंदों में 34 रन की मैच विनिंग नाबाद पारी खेली जबकि पॉवेल ने 38 गेंदों में 63 रन के साथ दुबई के लिए मुकाबले में बनाए रखा.
आखिरी दो ओवर में चाहिए थे 24 रन
पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वायपर्स ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जवाब में दुबई कैपिटल्स पांच ओवर के भीतर सिर्फ 31 रन पर ही टॉप तीन बल्लेबाज गंवा चुकी थी. डेविड वार्नर (4), गुलबदीन नाइब (5) और सैम बिलिंग्स (6) के विकेट जल्दी गिर चुके थे. यहां से ओपनर शाई होप ने 39 गेंदों में 43 रन बनाते हुए एंकर की भूमिका निभाई जबकि दूसरे एंड पर रोवमैन पॉवेल का शो शुरू हुआ, उन्होंने बेदम कुटाई शुरू की. रनचेज रोलर कोस्टर की तरह रहा. कभी डेजर्च वायपर्स का पलड़ा भारी होता तो कभी दुबई पलटवार करती.
A game deserving of a Final. 💯
A team deserving of victory! 🥳Big, big ups to Dubai Capitals! What a run it has been, to now be crowned CHAMPIONS! 🏆#Final #DPWorldILT20 #TheFinalPush #AllInForCricket @DPWorldUAE @DP_World @ilt20onzee @Dubai_Capitals pic.twitter.com/eoZm0zJQpl
— International League T20 (@ILT20Official) February 9, 2025