
Last Updated:
कटके मैदान पर भारतीय स्पिन तिकड़ी के सामने इंग्लैंड की टीम फिर धाराशाई हो गई. पहले 11 ओवर में 81 और 35 ओवर में 200 पूरा करने वाली इंग्लिश टीम 300 के आकड़े तक नही पहुंच पाई. पहले 11 ओवर में वरुण ने सॉल्ट को आउट …और पढ़ें

नागपुर और कटक दोनों मैदानों पर स्पिन का बोलबाला
हाइलाइट्स
- भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड को 304 पर रोका.
- जडेजा, अक्षर, वरुण ने 26 ओवर में 4 विकेट लिए.
- नागपुर और कटक दोनों जगह में छाए स्पिन गेंदबाज.
नई दिल्ली. या तो बल्लेबाज को आउट करके रनगति पर अंकुश लगया जा सकता है या तो सधी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके बड़े शॉट्स खेलने की आजादी को रोक कर. कटक के मैदान पर एक तरफ जहां भारतीय तेज गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी वहीं भारतीय स्पिनर्स बार बार टीम को मैच में वापस लाने का काम करते रहे.
टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट के अमर अकबर एंथोनी यानि जडेजा, अक्षर और वरुण बाराबती के मैदान पर विपरीत परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की . एक तरफ जहां मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पर रन पड़ रहे थे इन तीनों ने बहुत चतुराई से गेंदबाजी करते हुए रनों पर अंकुश लगाने का काम किया. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड 350 रन पार कर जाएगा पर फिरकी के फनकारों ने ऐसा नहीं होने दिया. इग्लैंड की पारी को 304 पर समेटने में तीनों का रोल अहम रहा.
स्पिन डिपार्टमेंट के अमर अकबर एंथोनी
कटक के मैदान पर जब जब इंग्लैंड की गाड़ी पटरी से नीचे उतरी या उनकी रन ट्रेन पर ब्रेक लगाने का काम हुआ तो वो भारतीय स्पिनर्स ही थे. अपना पहले मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड की पहली शुरुआत बिगाड़ी . 11 ओवर में 81 रन जोड़ने वाली इंग्लिश ओपनर्स की साझेदारी को तोड़ने का काम वरुण ने सॉल्ट को आउट करके किया. इंग्लैंड को दूसरा झटका फिर जडेजा ने डकेट को आउट करके दिया. मैच में तीसरा और निर्णायक मोड़ तब आया जब जडेजा ने रूट को आउट कर दिया. तीनों स्पिनर्स इस तरह से मैदान पर छाए जिसका अंदाजा आपक इन आंकड़ो से लगा सकते है. भारतीय स्पिनर्स ने कुछ 26 ओवर गेंदबाजी की 4.65 की इकॉनमी से 121 दिए और चार विकेट लिए. तेज गेंदबाजों ने बचे हुए 24 ओवर में 183 रन दिए और उनका इकॉनमी रहा 7. 62 का.
सीरीज में छाए थे स्पिनर्स
पहले वनडे में भी तीन स्पिनर खेले थे बस फर्क इतना था की वहां कुलदीप यादव खेले और कटक में वरुण चक्रवर्ती. नागपुर में स्पिनर्स ने कुल 33 ओवर गेंदबाजी की और 3.54 की इकॉनमी से सिर्फ 117 रन दिए और 5 विकेट झटके. अब कटक और नागपुर दोनों जगह के स्पिन गेंदबाजों के आंकड़े को जोड़ दे तो साफ हो जाेगा कि इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए फॉर्मेट बदला है स्पिन का खौफ नहीं. दोनों मैच में स्पिन ने 59 ओवर गेंदबाजी की 238 रन दिए और 9 विकेट लिए वो भी 4 की इकॉनमी के साथ. सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में है जहां ये आंकड़े और बेहतर हो सकते है.
New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 17:44 IST