
Last Updated:
कटक के बाराबती स्टेडियम पर शुभमन गिल ने सुपरमैन जैसी टाइव लगते हुए शानदार कैच पकड़ा. ब्रूक्स ने हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसमें गेंद बैट के किनारे लगी और मिडआफ के उपर से जाने लगीं तभी श…और पढ़ें

गिल ने पकड़ा साल 2025 का सबसे शानदार कैच
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने 25 मीटर दौड़कर शानदार कैच पकड़ा.
- गिल के कैच ने इंग्लैंड की साझेदारी तोड़ी.
- कटक के बाराबती स्टेडियम में गिल का सुपरमैन कैच.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर बड़ी पुरानी कहावत है कि पकड़ो कैच और जीतो मैच, एक अच्छा कैच, एक अच्छा रन आउट या एक-दो अच्छे रन सेव मैच का नक्शा कैसे बदल सकते है इसको कई बार हम मैदान पर होते देख चुके है. खासतौर पर कोई बड़ी साझेदारी हो रही हो और तब कोई फील्डर सुपर मैन बन कर असंभव सा कैच पकड़ ले तो आप अंदाजा लगाइए कि कैसे मैच का रख बदलता है.
कटक के मैदान पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब हैरी ब्रूक्स और जो रूट के बीच एक बड़ी साझेदारी चल रही थी कि शुभमन गिल ने चमत्कार करते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा जिससे इंग्लैंड टीम के मंसूबो को झटका लगा. गिल ने ठीक ऐसा ही कैच साल 2024 में धर्मशाला के मैदान पर पकड़ा था.
गिल के गजब कैच की कहानी
पहले स्प्रिंट मारना फिर उसी स्पीड में डाइव मारना कतई आसान नही होता पर ये काम शुभमन गिल ने कटक के मैदान पर आसानी से कर दिया. कटक के बाराबती स्टेडियम पर शुभमन गिल ने सुपरमैन जैसी टाइव लगते हुए शानदार कैच पकड़ा. 30वां ओवर फेंकने आए हर्षित राणाकी चौथी गेंद पर ब्रूक्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसमें गेंद बैट के किनारे लगी और मिडआफ के उपर से जाने लगीं तभी शुभमन ने वहीं से भागना शुरु किया और 25 मीटर भागने के बाद गोता लगाते हुए कैच पकड़ा. गिल के कैच का वीडियो आप ध्यान से देखे तो पता चलेगा शुभमन का कैच किसी चमत्कार से कम नहींं. पीछे की तरफ भागना ,गेंद पर बराबर नजर रखना और फिर गोता लगाना ये तीनों चीज आप तभी कर पाएंगे जब खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो.
धर्मशाला में शुभमन बन चुके हैं सुपरमैन
कटक की तरह ही एक साल पहले मोहाली के मैदान पर भी एक असंभव सा कैच बड़ी आसानी से पकड़ लिया था. तब मैच के 18वें ओवर की आखिरी गेंद को बेन डकेट ने कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की. कुलदीप यादव की घूमती हुई गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और हवा में चली गई. शुभमन गिल डकेट के काफी करीब कवर की दिशा में फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने जैसे ही देखा कि गेंद हवा में है तो उन्होंने पीछे मुड़कर करीब 25 फीट दौड़ लगाई और कैच को पकड़ने में सफलता हासिल की. 2024 का रीप्ले 2025 में देखने को मिला बस फर्क इतना है कि तब वो कवर पर फील्डिंग कर रहे थे और कटक में गिल मिड आफ पर शानदार कैच पकड़ा.
New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 16:24 IST