
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास पर आप नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में भारतीय टीम को लगातार हराया. 2004 इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गई जहां भारत बर्मिंघम में हारा वहीं 2…और पढ़ें

2009 में शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए लगाया था सेंचुरियन में शतक !
हाइलाइट्स
- 2004 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान से हार मिली.
- 2009 में शोएब मलिक ने 128 रन बनाकर भारत को हराया.
- पाकिस्तान ने 309 रन बनाए और भारत को 248 पर ऑलआउट किया.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी ट्रॉफी के इतिहास के पन्ने पलटे जाए तो कई हैरान करने वाली कहानियां आपके सामने आ जाएगी. खास तौर पर भारत और पाकिस्तान के मैचों से जुड़ी कुछ ऐसे किस्से है जो दोनों टीमों के साथ साथ उनके फैंस को भी हमेशा याद रहते है . चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दौर के मैचों में जब जब पाकिस्तान और हिंदुस्तान की टीमें आमने सामने हुई तो पलड़ा पाक टीम का ही भारी रहा.
2004 में भारत पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी का मैच हार चुका था और सबको उम्मीद थी कि 2009 में भारतीय टीम इसका बदला जरूर लेगी. सेंचुरियन के मैदान पर होने वाला मुकाबला किसी हाईवोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे और पाकिस्तान टीम की कमान युनिस खान के पास थी.
सेंचुरियन में सानिया और शोएब का शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 तक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का प्यार परवान चढ़ रहा था और सानिया इस मैच को देखने के लिए पहले जोहेनिसबर्ग और फिर दो घंटे की ड्राइव करके सेंचुरियन पहुंच चुकी थी. टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और आरपी सिंह ने 15 ओवर में पाकिस्तान के 3 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को चलता कर दिया था. तब मैदान पर उतरे शोएब मलिक और उन्होंने खेल दी ऐसी पारी जो आज तमाम फैंस के जेहन में है . शोएब मानो हर रन हर शॉट सानिया के लिए खेल रहे थे और जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो बैट उसी तरफ उठा जिधर सानिया बैठी थी. शोएब ने खुद तो 126 गेंद पर 128 रन की पारी खेला मोहम्मद युसुफ के साथ 206 रनों की साझेदारी की . इस पार्टनरशिप ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी की खास तौर पर जमकर खबर ली. हरभजन सिंह ने इस में 10 ओवर में 71 रन दिए वहीं युसुफ पठान ने इतने ही ओवर में 56 रन दिए. चौथे विकेट के लिए हुई बड़ी साझेदारी के दमपर पाकिस्तान ने 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया .
बल्लेबाजी रही बेकार, मिली दूसरी हार
स्कोरबोर्ड पर 309 रन लगाने के बाद पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम ऐसा लग रहा था कि वो मैच जीत चुके है . और हो भी क्यों ना जिस टीम के पास मोहम्मद आमिर, राणा नावेद, सईद अजमल और शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाज हो तो ऐसा सोचना ठीक भी लगता है . सचिन तेंदुलकर को आमिर ने जब अपने तीसरे ओवर में आउट किया तो भारतीय फैंस मैदान छोड़कर जाने लगे, हलांकि गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ ने एक अच्छी साझेदारी लगाई पर गंभीर के रन आउट होते ही भारत बल्लेबाजी एक्सपोज हो गई. विराट कोहला और धोनी को शाहिद अफरीदी ने सस्ते में समेट कर ये तय किया कि पाकिस्तान मैच जीतने जा रहा है. अंत में पूरी भारतीय टीम 45 ओवर में 248 रन पर आलआउट हो गई और पाकिस्तान ने 54 रन से मैच जीत लिया. मैच के हीरो रहे शोएब मलिक को मैन आफ दि मैच चुना गया. ये चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी हार थी.
New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 14:16 IST