
Last Updated:
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए चोटिल जैकब बेथेल की जगह टॉम बैंटन को बतौर रिप्लेसमेंट बुलाया है. बैंटन टी-20 फ्रेंचाइजी में शानदार फॉर्म में हैं और सोमवार को भारत पहुंचेंगे.

टॉम बैंटन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉम बैंटन को बुलाया
- इंजर्ड ऑलराउंडर जैकब बेथेल का रिप्लेसमेंट
- भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए फैसला
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे इंटरनेशनल के लिए रविवार को चोटिल ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है. बेथेल ने नागपुर में पहले वनडे में इंग्लैंड की चार विकेट से हार के दौरान अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया था. उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर (बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा.’
Welcome, Bants! 👋
Tom Banton called up as cover for the 3rd ODI against India in Ahmedabad.
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025