
Last Updated:
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे इंटरनेशनल में दोनों ही टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर किया गया.
कटक: बाएं हाथ के युवा टैलेंटेड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक मैच के बाद ही टीम से ड्रॉप करना पड़ा. कटक वनडे में रविवार को जब टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं था. हालांकि इससे किसी को हैरानी भी नहीं हुई क्योंकि विराट कोहली के फिट होने पर किसी एक को तो बाहर जाना ही था.
डेब्यू मैच में 22 रन बनाए थे
वैसे भी यशस्वी जायसवाल को विराट कोहली के अचानक इंजर्ड होने के चलते नागपुर में हुए पिछले वनडे में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन किंग कोहली की वापसी के साथ ही उनका पत्ता भी कट गया. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले मैच में 22 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. वरना अय्यर ही कोहली के लिए जगह बनाते. ऐसे में रोहित के साथ गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bowl first 👍
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4tmuipNAO0
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025