
Last Updated:
भारत इंग्लैंड सीरीज का दूसरा वनडे रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि कटक की पिच कैसी होगी और किसके लिए कारगर साबित हो सकती है.

Ind vs Eng 2nd ODI: कटक में किसका चलेगा जादू?
हाइलाइट्स
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में होगा.
- कटक की पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है.
- भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. भारत का लक्ष्य इस लय को बरकरार रखते हुए दूसरे वनडे में भी जीत हासिल करना होगा, जो कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे रविवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि कटक की पिच कैसी होगी और किसके लिए कारगर साबित हो सकती है.
पिच रिपोर्ट की बात करें तो कटक के बाराबती स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी साबित होने की संभावना कम है. यहां की पिच स्पिनरों की मददगार हो सकती है और दूसरी पारी में ओस का प्रभाव भी महत्वपूर्ण हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है. देखना होगा कि दूसरे वनडे में कौन सी टीम टॉस जीतती है और क्या फैसला लेती है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 108 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 59 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. तीन मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए और दो मैच टाई रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 248 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 67 गेंदों पर 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए.
शुभमन गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. श्रेयस अय्यर ने भी 36 गेंदों पर 59 रन बनाए. गिल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े और भारत को मजबूत प्लेटफॉर्म दिया. अक्षर पटेल ने भी 52 रन बनाए और भारत को आरामदायक जीत दिलाई. भारत ने छह विकेट खोकर 68 गेंदें शेष रहते जीत के लिए आवश्यक रन बनाए. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 16:51 IST