
Last Updated:
Abhishek Sharma Laila Faisal: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को रिटेन किया था।

क्या लैला फैसल को डेट कर रहे अभिषेक शर्मा?
नई दिल्ली: क्रिकेटर्स और ग्लैमर का नाता बेहद पुराना है. पहले भारतीय खिलाड़ियों का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से जुड़ता था. मगर अब बदलते समय के साथ सुपर मॉडल्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर्स भी इस लिस्ट में शरीक होने लगी है. ताजा गॉसिप विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की हो रही है. अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज-तर्रार शतक ठोका था, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ अचानक सुर्खियों में आ गई.
किसे डेट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा लैला फैसल को डेट कर रहे हैं. ये सारी गॉसिप उस वक्त तेजी से फैलना शुरू हुई, जब लैला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक का जिक्र किया. दरअसल, मुंबई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया था. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में खब्बू ओपनर अभिषेक ने सिर्फ 54 गेंद में 135 रन की धांसू पारी खेली थी। इस मैच विनिंग शतक के बाद लैला फैसल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक की जमकर तारीफ की.
कौन हैं लैला फैसल?
लैला फैसल एक फैशन आंत्रपेन्योर हैं. लैला की खुद की कंपनी है, जिसका नाम रूही फैसल डिजाइंस है. लैला खुद किसी फैशन मॉडल से कम नहीं लगती. इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं, उन्होंने खुद का ब्रांड बनाया है. अभिषेक को अक्सर नई दिल्ली में कई इवेंट्स में लैला फैसल के साथ स्पॉट किया गया है. लैला से पहले अभिषेक का नाम इंटरनेट सेसेंशन दीया मेहता के साथ जुड़ा था. दोनों की डेटिंग की भी अफवाह थी.
पुलिस केस में आया था नाम
फरवरी 2024 में अभिषेक शर्मा का नाम एक मॉडल की खुदकुशी केस में भी आया था. तब सूरत पुलिस ने तानिया सिंह नाम की 28 वर्षीय मॉडल की खुदकुशी के बाद अभिषेक को पूछताछ के लिए समन भेजा था. तानिया ने सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में आत्महत्या की थी. पुलिस के मुताबिक खुदकुशी करने वाली तानिया भारतीय क्रिकेटर से संपर्क में थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद थी.
टीम इंडिया का उभरता नाम
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया से डेब्यू का मौका मिला। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ दिया था. 24 साल के अभिषेक सिर्फ 17 टी-20 इंटरनेशनल ही खेल पाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक के साथ साबित कर चुके हैं कि वह टीम इंडिया का फ्यूचर हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 12:45 IST