
Last Updated:
Pakistan vs New Zealand Tri Series Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपने यहां वनडे ट्राई सीरीज का आयोजन कर रहा है. त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम में भ…और पढ़ें

पाकिस्तान,न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही है.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर पर कर रहा ट्राई सीरीज का आयोजन
- ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी
- भारत में इस वनडे ट्राई सीरीज का लाइव टेलीकास्ट दोपहर 2:30 बजे से देखा जाएगा
नई दिल्ली. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है. वनडे ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भाग ले रही हैं. तीनों टीमें इस ट्राई सीरीज से 19 फरवरी से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेंगी. ट्राई सीरीज का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले से होगा.दोनों टीमें शनिवार (08 फरवरी) से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेगी.भारतीय समय के मुताबिक यह मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान की टीम पिछले साल दिसंबर के बाद वनडे सीरीज खेलने उतर रही है. तब उसे साउथ अफ्रीका ने अपने घर में 3-0 से हराकर सीरीज क्लीनस्वीप किया था.साउथ अफ्रीकी बॉलिंग के सामने पाकिस्तान की टीम एक भी मैच में 300 का स्कोर नहीं बना सकी थी. लेकिन अपने घर में पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर कर मुकाबले को जीतना चाहेगी. उसकी कोशिश ट्राई सीरीज के जरिए लय में आने की होगी. उधर, न्यूजीलैंड ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. कीवी टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान से भिड़ने के बाद पाकिस्तान का सामना 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका से होगा.
पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत कब से हो रही है?
पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत शनिवार (8 फरवरी ) से हो रही है.
पाकिस्तान में आयोजित ट्राई सीरीज में कौन कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
पाकिस्तान में आयोजित ट्राई सीरीज में मेजबान पाक के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं
.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज के मैच कितने बजे खेले जाएंगे?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज के मैच दोपहर 2:30 खेले जाएंगे.
ट्राई सीरीज की शुरुआत किन दो टीमों के बीच मुकाबले से होगी?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से ट्राई सीरीज की शुरुआत होगी.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के मैच किस टीवी चैनल पर दिखाए जाएंगे?
सोनी स्पोटर्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर भारत में ट्राई सीरीज के मैचों को देखा जा सकता है.
ट्राई सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड एप्प (FanCode app) पर देख सकते हैं.
New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 20:07 IST