
Last Updated:
Rohit Sharma Shubman Gill: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी वनडे में हिट हो रही है, 26 मैचों में 1868 रन, 6 शतकीय और 11 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं, औसत 74.72 है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा-शिखर धवन… ये कुछ सर्वकालिक महान भारतीय ओपनिंग जोड़ी के नाम हैं. धवन के संन्यास के बाद से रोहित शर्मा को नए पार्टनर की तलाश थी. अब लगता है कि वनडे क्रिकेट टीम को उनकी नई ओपनिंग जोड़ी मिल चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी हिट साबित हो रही है.
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अपने युवा जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ मिलकर 26 दफे भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है. जिसमें दोनों के बीच छह शतकीय तो 11 अर्धशतकीय पार्टनरशप हुई है. इस दौरान रोहित और गिल ने मिलकर कुल 1868 रन जोड़े हैं. 74.72 की औसत बताती है कि छोटे मियां-बड़े मियां की ये जोड़ी कितनी घातक है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 15:24 IST