
Last Updated:
नागपुर और कटक में मिली जीत के पीछे उस मास्टरस्ट्रोक की चर्चा कम हो रही है जिसने सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाने में बड़ा रोल निभाया. अक्षर पटेल को दोनों मैच में बल्लेबाजी में प्रमोशन दिया गया और दोनों में ही बाएं …और पढ़ें

दो मैच दो पारी , अक्षर की बल्लेबाजी सब पर पड़ रही है भारी
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ भारत वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है. पहले मैच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई तो दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के शतक ने महफिल लूट लिया. दोनों मैच में स्पिनर्स को भी क्रेडिट मिला पर एक खिलाड़ी टीम में ऐसा भी रहा जिसने दोनों मैच में टीम के लिए बड़ा रोल निभाया पर उसकी चर्चा तक नहीं हुई.
नागपुर और कटक दोनों मैदान पर एक गेंदबाज को प्रमोशन देकर बल्लेबाजी में के एल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से उपर भेजा गया और दोनों मैच में इस खिलाड़ी ने बैट से बड़ा योगदान दे डाला. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया और दूसरे मैच में वो अंत तक आउट नहीे हुए .
अक्षर पटेल के प्रमोशन की कहानी
नागपुर में जब अक्षर पटेल नंबर पांच पर उतरे तो हर किसी को लगा था कि ये सिर्फ एक मैच का प्रयोग होगा पर कटक में भी जब पटेल को प्रमोशन दिया गया तो साफ हो गया कि ये एक सोची समझी रणनीति है . जिसका जिक्र कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया. रोहित ने कहा कि हम मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे. हम जानते हैं कि वे गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ घुमाएंगे, इसलिए हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे. पर सवाल बड़ा ये है कि टीम में अनुभवी रवींद्र जडेजा भी है उनको क्यों नही प्रमोट किया गया. सूत्रों की माने तो अक्षर स्पिन के खिलाफ अपने कद का फायदा उठा सकते थे इसलिए ये दांव खेला गया. अक्षर ने नागपुर में 52 रन और कटक में नॉटआउट 41 रन बनाए . ये दोनों पारियां भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभा गई.
पटेल का बढ़ता कद
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से ही अक्षर पटेल का कद बढ़ने लगा था और इसकी पहली झलक तब मिली जब टी-20 में हार्दिक पांड्या को दरकिनार करते हुए उपकप्तानी उनको दी गई. यानि सेलेक्टर्स उनके अंदर भविष्य का कप्तान देख रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी की जब टीम का ऐलान हुआ तो वहां भी अक्षर का नाम जडेजी से पहले लिया गया. सेलेक्टर्स के अलावा टीम मैनेजमेंट भी अक्षर को स्पोर्ट कर रहा है तभी के एल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से पहले बैटिंग में पटेल को भेजा गया जो ये दर्शाता है कि अक्षर ने कैसे कोच और कप्तान का भरोसा जीता है.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 17:23 IST