
Last Updated:
South Africa fielding coach fielded wandile gwavu : पाकिस्तान में ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 12 खिलाड़ियों की टीम भेजी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ी कम पड़ने की वजह से फील्डिंग कोच वांडिले ग्वाव…और पढ़ें

साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु टीम जर्सी पहनकर फील्डर करने उतरे.
हाइलाइट्स
- साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान में 12 खिलाड़ियों की टीम भेजी.
- फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान पर उतरना पड़ा.
- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान विवादों में घिरा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पहले ही विवादों में घिर चुका है. आधे अधूरे बने स्टेडियम को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही है. खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो रहे हैं. भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया तो चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने पर पीसीबी मजबूर हुआ. अब नया बवाल सामने आया है. ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 की जगह पर सिर्फ 12 खिलाड़ियों की टीम ही पाकिस्तान भेजी है. इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग कोच को मैदान पर उतरना पड़ा.
पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अजब ही नजारा देखने को मिला. सोमवार (10 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु टीम जर्सी पहनकर फील्डर करने उतरे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम ट्राई सीरीज खेल रही है. यहां प्रोटियाज टीम ने अपने सिर्फ 12 खिलाड़ी भेजे हैं. टीम से प्रमुख खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त हैं.
We don’t see that happening too often!
South Africa’s fielding coach Wandile Gwavu came on as a substitute fielder during the New Zealand innings! #TriNationSeriesonFanCode pic.twitter.com/ilU5Zj2Xxn
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025