
आकाश दीप इनदिनों में चर्चा में हैं. भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड में है.जहां उसने अपनी जादुई ‘गेंदबाजी’ से सबको हक्का बक्का कर दिया है. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आकाश दीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मेजबान टी…और पढ़ें
- आकाश दीप ने जादुई गेंद पर रूट को किया क्लीन बोल्ड
- जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को मिला मौका
- पिता और भाई को 6 महीने के भीतर इस गेंदबाज ने खो दिया था
आकाश दीप (Akash Deep) को क्रिकेट खेलने में मन लगता था. उन्होंने पिता के कहे अनुसार कई बार सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं भी दी. वह परीक्षा देने जब जाते थे तब वो सवाल का जवाब लिखने के बजाय वह उत्तर पुस्तिका को खाली छोड़कर आ जाते थे. 15 दिसंबर 1996 में बिहार के सासाराम में जन्मे आकाश दीप का जब सेलेक्शन टीम इंडिया में पहली बार हुआ था तब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने जीवन की वो घटना बताई थी जिससे उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. वह शुरुआत में नौकरी की तलाश में सासाराम से बंगाल के दुर्गापुर चले गए. जहां उनके चाचा रहते थे. चाचा की मदद से उन्हें वहां नौकरी मिल गई. इसके बाद उन्होंने वहीं पर स्थानीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की. इसके कुछ समय बाद ही उनके पिता को स्ट्रोक आया और देहांत हो गया . ठीक दो महीने बाद उनके बड़े भाई भी इस दुनिया में नहीं रहे.आकाश दीप पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

परिवार की जिम्मेदारी आकाश के कंधों पर
2022 में मिला आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट

ड्रीम डिलीवरी पर जो रूट को भेजा पवेलियन
आकाश दीप ने जो रूट को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक ड्रीम डिलीवरी पर आउट किया. चोट से वापसी कर रहे आकाश दीप की इस गेंद का रूट के पास जवाब नहीं था.आकाश दीप जिस गति से दौड़कर गेंद डाल रहे हैं उसे देखना सुखद अहसास है. उनकी गेंदबाजी की तारीफ टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कर चुके हैं. एजबेस्टन टेस्ट से पहले आकाश दीप ने 7 टेस्ट मैचों में 15 विकेट लिए है . 38 फर्स्ट क्लास मैचों में आकाश दीप के नाम 128 विकेट दर्ज हैं.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.