
Amit Mishra on LSG Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने खुलासा किया कि मालिक संजीव गोयनका टीम में ज्यादा दखल नहीं देते. उन्होंने कहा कि मीडिया ने मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है.

हाइलाइट्स
- संजीव गोयनका के बर्ताव पर बोले अमित मिश्रा
- संजीव गोयनका टीम में ज्यादा दखल नहीं देते- अमित
- लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व खिलाड़ी हैं अमित
नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल की सबसे विवादित टीम भी कहा जा सकता है. मालिक संजीव गोयनका पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि वह टीम में दखलंदाजी करते हैं. टीम के हारने के बाद प्लेयर्स पर खिसियाते हैं. पिछले सीजन केएल राहुल पर गुस्सा उतारने के बाद तो उनकी जमकर थू-थू हुई थी. इस सीजन में भी उनके कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी ने टीम के माहौल और संजीव गोयनका के बर्ताव पर सनसनीखेज खुलासा किया है.
अमित मिश्रा साल 2023 और 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. इस बार उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा तो क्रिकबज के लिए बतौर एक्सपर्ट सेवाएं दे रहे हैं. एंकर ने अमित मिश्रा से सवाल किया किया कि, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स को कौन चला रहा है? क्योंकि अलग-अलग टीमों को अलग-अलग ताकत चलाती है. कहीं कप्तान स्ट्रॉन्ग होता है. कहीं कोच बड़ा होता है. मैनेजमेंट भी किसी टीम में हावी होता है. एलएसजी किस डिपार्टमेंट में जाती है.
अगर आप मालिक की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि वह इसमें बहुत ज्यादा शामिल हैं. हां, वह जीतना जरूर चाहते हैं, लेकिन मैंने कभी ड्रेसिंग रूम में आकर कुछ भी गलत या ऊंचे लहजे में बात करते नहीं सुना. मैं हमेशा सकारात्मक रहा हूं. हालांकि मुझे लगता है कि मीडिया ने थोड़ा ज्यादा तुल दे दिया. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगा कि ऐसा कुछ था. लेकिन इस बार मुझे लगता है कि मिलकर फैसला लिया जा रहा है. एक वीडियो देखकर मुझे लगता है कि टीम को थोड़ा गलत समझा गया. जनता को भी लगता है कि मालिक बहुत सख्त या बहुत मांग करने वाला है, लेकिन मेरा अनुभव ऐसा नहीं है. ऐसा मैं इसलिए कह सकता हूं क्योंकि हम दो मैच बहुत बुरी तरह हार गए. हम कलकत्ता में बहुत बुरी तरह हार रहे थे. हम 11 ओवर में ही मैच हार गए. फिर हम हैदराबाद गए. वहां भी हारे, वह कहते थे कि आप मैदान पर जाकर लड़ाई तो दिखाओ. भले ही हार जाओ मुझे कोई दिक्कत नहीं है. जिस तरह कोई मालिक ड्रेसिंग रूम में आकर टीम को प्रेरणा देते हैं, उन्होंने भी यही किया. इसमें कुछ गलत नहीं है.
Are the #LSG owners too demanding❓🧐@MishiAmit reveals, on Cricbuzz Live Hindi#MIvLSG #IPL2025 pic.twitter.com/wj0Pco5tUv
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 27, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.