
India vs england Test weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है, जहां रविवार को बारिश का अनुमान है. आइए जानते हैं कि यह बारिश कितनी देर हो सकती है या क्या भारत की जीत पर पा…और पढ़ें
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं थी. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था. भारत को इस हार का बदला लेने का मौका हफ्ते भर में ही मिल गया है. भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. अब सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है. अगर इंग्लैंड को जीतना है तो 536 रन और बनाने होंगे, जो लगभग असंभव है. भारत को जीत के लिए रविवार को 7 विकेट लेने होंगे, जो बहुत मुश्किल नहीं होने चाहिए लेकिन मौसम इस राह में रोड़ा बन सकता है.
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में रविवार को दिन के ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे. तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की संभावना 12 फीसदी है. करीब एक घंटे बारिश हो सकती है. अगर एक घंटे बारिश का अनुमान सच साबित होता है तो शायद भारत को ज्यादा नुकसान ना हो क्योंकि तब भी 80 ओवर का खेल संभव होगा. लेकिन अगर बारिश टुकड़ों में आती है और खेल बार-बार रुकता है तो ओवरों की संख्या और कम हो सकती है.
भारत के लिए अच्छे संकेत भी
रविवार को बारिश की संभावना के बीच टीम इंडिया के पास शनिवार का अच्छा अनुभव भी है. मैच के चौथे दिन यानी शनिवार भी बारिश का अनुमान जताया गया था लेकिन इससे खेल ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ. चौथे दिन 86 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 रन बनाकर घोषित की. इसके बाद इंग्लैंड के तीन विकेट भी 72 रन के भीतर झटक लिए.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.