Agency:Local18
Last Updated:
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025
हाइलाइट्स
Celebrity Cricket League 2025: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 में भोजपुरी दबंग्स ने अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स ने मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे असगर खान, जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन की शानदार पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाई.
भोजपुरी दबंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. मुंबई हीरोज की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से कप्तान साकिब सलीम कुरैशी (35) और सिद्धांत रविंद्र मौली (37) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि भोजपुरी दबंग्स के लिए विक्रांत सिंह और असगर खान ने 2-2 विकेट झटके.
भोजपुरी दबंग्स की दमदार बल्लेबाजी
125 रनों के जवाब में भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बना लिए और 25 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान असगर खान ने नाबाद 96 और ओपनर आदित्य ओझा ने 38 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हुई हिंदू महिला, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची, बोली- इसने मेरे साथ…
मुंबई हीरोज को नहीं मिली लय
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई हीरोज की शुरुआत खराब रही और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिद्धांत रविंद्र मौली बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, शब्बीर अहलूवालिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 82 रन ठोके, लेकिन असगर खान ने उन्हें रन आउट कर मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. मुंबई हीरोज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन बना पाई, जिसमें निशांत दहिया ने 33 रन का योगदान दिया.
भोजपुरी दबंग्स ने 5.5 ओवर में ही दर्ज की जीत
103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और केवल 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक बार फिर से असगर खान (58 नाबाद) नायक बने, जबकि आदित्य ओझा ने भी नाबाद 21 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
असगर खान का ऑलराउंड प्रदर्शन
असगर खान ने दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए और एक रन आउट किया. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भोजपुरी दबंग्स ने अपना पहला मुकाबला बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.
Delhi,Delhi,Delhi
February 11, 2025, 12:13 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…