
महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे हुए करीब 5 साल हो चुके हैं. बेशक माही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हों लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है. धोनी के नाम 10 महारिकॉर्ड जिसके आसपास कोई विकेटकीपर नहीं है.दिग्गज विकेटकीपर धोनी 7 जुलाई को 44 साल के हो जाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) दुनिया के इकलौते क्रिकेट कप्तान हैं जिनके नाम आईसीसी के तीनों बड़े खिताब हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता थ जबकि 2011 में धोनी ने अपनी अगुआई में वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया. साल 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.

भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा वनडे फाइनल्स जीते हैं. उन्होंने 6 अलग अलग देशों के खिलाफ 4 फाइनल जीते. वह वनडे टूर्नामेंट के फाइनल्स जीतने वाले सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 110 वनडे मैचों में जीत दिलाई.

धोनी दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. जब वो विकेटकीपिंग करते थे तब, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलने में घबराते थे. उन्होंने अपने करियर में 350 वनडे में 123 स्टंपिंग किए. टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर धोनी के नाम कुल 195 स्टंपिंग दर्ज है. जो सर्वाधिक है.

झारखंड में जन्मे धोनी के नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत की ओर से 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. जिसमें वनडे, टेस्ट और टी20 शामिल हैं.धोनी ने इनमें से 178 मैच जीते जबकि 120 हारे. 6 मैच टाई रहे वहीं 15 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.धोनी की जीत का प्रतिशत 53.61 रहा जबकि हार का पर्सेंटेज 36.14 रहा है. इस लिस्ट में धोनी के बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 324 मैचों में कप्तानी की जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वर्ल्ड कप भी शामिल है.

धोनी विश्व के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने छक्का जड़कर टीम को वर्ल्ड कप दिलाया है. साल 2011 के वनडे विश्व कप में धोनी ने मुंबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छक्का जड़कर मैच को फिनिश किया था. धोनी ने दबाव वाले मैच में नंबर पांच पर उतरकर ये 79 गेंद पर नाबाद 91 रन बनाए थे. उन्होंने आखिरी में छक्का जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

एमएस धोनी वनडे इंटरनेशनल मैचों में 84 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. उनके बाद चामिंडा वास और शॉन पॉलक (72) का नाम आता है. उन्होंने 350 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10773 रन बनाए हैं. 297 वनडे पारियों में वह 84 बार नाबाद लौटे.

धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी. वनडे में यह किसी भी विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर है. यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 31 अक्टूबर 2005 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. धोनी ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 183 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 145 गेंदों का सामना किया. भारत ने 299 रन का टारगेट चेज कर लिया था.धोनी ने इस पारी में 15 चौके और 10 छक्के जड़े थे. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर है.

बतौर कप्तान धोनी के नाम सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर क शुरुआत विस्फोटक विकेटकीपर बैटर के तौर पर की थी जिसे लंबे लंबे छक्के जड़ने में खूब मजा आता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर कुल 204 छक्के कप्तान रहते हुए जड़े.

धोनी ने बतौर कप्तान 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की. इस दौरान उनके बल्ले से 204 छक्के निकले. यह सबसे अधिक है. सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए धोनी के नाम सबसे ज्यादा 7 शतक दर्ज हैं. वह वनडे में सातवें नंबर पर सर्वाधिक शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बैटर हैं.
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.