
Akash Deep surpasses Chetan Sharma: आकाशदीप ने इंग्लैंड में बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया. उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
आकाश दीप भारतीय टेस्ट टीम में धमाकेदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर औसत प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कहर ढा दिया. अपने पहले पांच विकेट लेने के साथ-साथ मैच में 10 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया.

बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के बिना इस गेंदबाजी आक्रमण को बुधवार की सुबह आलोचना का सामना करना पड़ा था. भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इसका जवाब दिया. इस जीत में आकाशदीप की गेंदबाजी सबसे अहम रही.

कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बना डाले लेकिन 20 विकेट लिए बिना टीम को जीत नहीं मिल सकती थी. पहली पारी में आकाशदीप ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड की टीम को निपटाया और दूसरी पारी में तो कोहराम मचा दिया.

आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. आकाश दीप इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय बन गए. उन्होंने चेतन शर्मा के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

इंग्लैंड के दौरे पर साल 1986 में बर्मिंघम टेस्ट में चेतन शर्मा ने 10 विकेट झटके थे. इस मैदान पर ये कारनामा करने वाले आकाशदीप दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज को महज 1 रन से पीछे छोड़ा है. चेतन शर्मा ने 188 रन देकर 10 विकेट झटके थे जबकि आकाशदीप ने 187 रन खर्च कर ये कारनामा किया है.

आकाश दीप के 99 रन देकर 6 विकेट एक पारी में किसी भारतीय गेंदबाज के सातवें सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. इंग्लैंड में टेस्ट में एक पारी में छह विकेट लेने वाले आकाश आठवें भारतीय बने. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, अमर सिंह, बीएस चंद्रशेखर, चेतन शर्मा, दिलीप दोषी, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज ने यह कारनामा किया था.

इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह ने 2021 में नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान 110 रन देकर 9 विकेट झटके थे लेकिन वो 10 विकेट लेने का कमाल नहीं कर पाए थे. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2007 में नॉटिंघम टेस्ट में 134 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.