
Shubman Gill scores total 430 runs in Edgbaston Test: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट के दौरान दोनों पारी को मिलाकर कुल 430 रन बना डाले. पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन ठोक उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.
शुभमन गिल अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के 25 साल के खिलाड़ी ने जब से भारत के नए टेस्ट कप्तान का पद संभाला है, तब से लगातार रन बना रहे हैं और रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

लीड्स टेस्ट (20-24 जून) की पहली पारी में शानदार 147 रन बनाने के बाद गिल ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन 269 रन बनाए. यह पारी टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गई.

शनिवार (5 जुलाई) को गिल ने कप्तान के रूप में चार पारियों में अपना तीसरा शतक जड़ा. इस शतक के साथ गिल ने विराट कोहली के उस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसमें उन्होंने कप्तान के रूप में पहले दो टेस्ट में तीन शतक बनाए थे. गिल टेस्ट इतिहास में एक टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.

उन्होंने यह उपलब्धि दूसरी पारी में 131 रन बनाकर हासिल की. उन्होंने मैच में कुल 430 रन बनाए. इससे उन्होंने सुनील गावस्कर के 344 रनों के लंबे समय से चले आ रहे भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया और गिल टेस्ट इतिहास में एक टेस्ट में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए.

गिल का 430 रन का मैच कुल अब टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर के 426 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

गिल टेस्ट इतिहास में एक ही मैच में दोहरा शतक और 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा वह एलन बॉर्डर के बाद दोनों पारियों में कम से कम 150 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल की शानदार 161 रन की पारी ने भारत को दूसरी पारी में 427/6 पर पहुंचाया और पारी घोषित कर दी. पहली पारी के 587 रन के विशाल स्कोर के बाद भारत ने ये रन बनाए. इसकी वजह से भारत का कुल स्कोर एजबेस्टन टेस्ट में 1014 रन हो गया. यह पहली बार है जब भारत ने एक ही मैच में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही, भारत टेस्ट मैच में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाली केवल छठी टीम बन गई.
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.