दिल्ली को आशुतोष ने बचाया
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहली बॉल पर दिल्ली के इन फॉर्म बल्लेबाज करुण नायर को चलता कर दिया. शरीर के करीब पड़ी बॉल को दिल्ली के ओपनर छोड़ नहीं पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर इशान किशन के हाथों में चली गई. 3 रन पर खेल रहे फाफ डु प्लेसिस को अपने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर आउट कर कमिंस ने दबाब पूरी तरह से दिल्ली पर ला दिया. अभिषेक पोरेल को कमिंस ने अपना तीसरा शिकार बनाया. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 8 रन के स्कोर पर सिर के ऊपर उन्होंने बॉल खड़ी कर दी. इशान किशन ने बिना कोई गलती किए इसे लपका.
दिल्ली की टीम ने 26 रन के स्कोर पर गंवाया अपना चौथा विकेट जब अक्षर पटेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पैट कमिंस को कैच दे बैठे. टीम की सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल भी 10 रन बनाकर जयदेव उनादकट के शिकार होकर वापस लौट गए. 29 रन के स्टोर पर दिल्ली ने अपने टॉप 5 विकेट गंवा दिए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
अपने घर पर खेल रही पैट कमिस की टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. 10 मैच खेलने के बाद टीम के खाते में सिर्फ 6 अंक हैं. वहीं अक्षर पटेल की दिल्ली के पास इतने ही मैच से 12 अंक हैं. इस सीजन ये दोनों टीम की दूसरी टक्कर होगी. पिछली बार दिल्ली ने मुकाबला 7 विकेट से जीता था.
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में दिल्ली से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की टीम 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में 163 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में महज 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.
केएल कर सकते हैं कप्तानी, अक्षर चोटिल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं. पिछले मुकाबले में घर पर खेलते हुए 30 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए यह ऑलराउंडर बायां हाथ चोटिल कर बैठा था. चोटिल होने की वजह से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था. सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर अक्षर मैच फिट ना हुए तो दिल्ली की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन
फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार।
Last Updated:May 08, 2025, 05:20 ISTचेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में…
Last Updated:May 08, 2025, 01:17 ISTIPL 2025 Playoffs scenario : चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता…
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
Last Updated:May 06, 2025, 17:16 ISTT20 Mumbai League 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के…
Last Updated:May 06, 2025, 14:26 IST1932 में भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू ने इंग्लैंड दौरे…
Last Updated:May 06, 2025, 09:58 ISTराजस्थान रॉयल्स 2025 के आईपीएल से बाहर हो चुकी है…