Categories: Uncategorized

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है. केकेआर के लिए सबसे अधिक रन अंगकृष रघुवंशी ने 44 बनाए.

अक्षर पटेल ने टॉस जीत के बाद कहा,” हम पहले फील्डिंग करेंगे. ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. हम उसी XI के साथ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक धीमा विकेट है, सूखा नहीं लग रहा है. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. हम अपने प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे न कि परिणाम की चिंता करते हैं.”

केकेआर ने दिल्ली को दिया 205 का लक्ष्य
अच्छी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में दिल्ली के खिलाफ 204 रन बना दिए. रिंकू सिंह के आउट होने के बाद रोवमेन पॉवेल और आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी की. पॉवेल ने 5 रन तो वहीं, रसेल ने 17 रन की पारी खेली. दिल्ली को जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे. आखिरी ओवर के केकेआर के कुल 3 विकेट गिरे. आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की तीसरी गेंद पर पॉवेल, चौथी गेंद में अनुकूल रॉय, और 5वीं बॉल पर हर्षित राणा रन आउट हुए.

16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 168-4

कोलकाता ने 16 ओवर के गेम के बाद 168 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिंकू रन 33 बनाकर तो वहीं, रघुवंशी 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 117-4

10 ओवर के बाद केकेआर ने 117 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर खड़े हैं. अजिंक्य रहाणे 26 रन, वेंकटेश अय्यर 7 रन और सुनील नरेन 27 रन बनाकर आउट हुए.

4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 54-1
4 ओवर तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 54 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 विकेट गंवा दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 26 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती

लगातार अपडेट्स के लिए जुड़े रहे…

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

22 hours ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

1 day ago

Rahul dravid vaibhav sooryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया, राहुल द्रविड़ भावुक हुए

Last Updated:April 29, 2025, 05:46 ISTवैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की…

1 day ago