
वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटें पहली बार टी20 लीग प्लेयर ऑक्शन की नीलामी में उतरे थे. बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को ऑक्शन में लाखों का कॉन्ट्रेक्ट मिला जबकि छोटे बेटे वेदांत को मायूष होना पड़ा. वेदांत को किसी फ्रेंच…और पढ़ें
- आर्यवीर सहवाग दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं
- वेदांत सहवाग स्पिनर के तौर पर करियर को देख रहे हैं
- आर्यवीर को डीपीएल ऑक्शन में सेंट्रल दिल्ली ने खरीदा
आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) दिल्ली प्रिमियर लीग के अगले सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलेंगे. दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले आर्यवीर अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. पिछले साल 2024 में वह दिल्ली स्टेट टीम की ओर से खेलते हुए 300 रन का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गए थे. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आर्यवीर ने कूच बेहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शानदार 297 रन बनाए. आर्यवीर अपने पिता के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 319 को पार नहीं कर पाए, इसलिए वह फेरारी जीतने से चूक गए थे.
सिमरजीत सिंह डीपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में शामिल किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.हाल ही में दिल्ली में वापसी करने वाले नितीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे. वह 34 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी में शामिल हुए. इशांत शर्मा भी वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे. वह 13 लाख रुपये में उनके साथ जुड़े.
वीरेंद्र सहवाग ने पिछले साल कहा था कि उनके बेटे आर्यवीर आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. वह मौके की तलाश में है. सहवाग ने कहा था कि आईपीएल ने युवा खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाया है. तब सहवाग ने कहा था कि पहले रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किसी का ध्यान आपकी तरफ नहीं जाता था. और वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाता था, लेकिन अब समय बदल गया है. अगर आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, तो आपको तुरंत भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है.’
वेदांत सहवाग ने 24 विकेट किए थे अपने नाम
सहवाग ने छोटे बेटे वेदांत ने इस साल की शुरुआत में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियों में आए थे.वेदांत ने 5 मैचों में सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए. 14 साल के वेदांत ने अंडर 16 दिल्ली की ओर से खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 में यह मुकाम हासिल किया. वीरू के बड़े बेटे आर्यवीर एक बल्लेबाज के रूप में अपना करियर बना रहे हैं वहीं वेदांत ऑफ स्पिनर के रूप में उभर रहे हैं.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.