Categories: Uncategorized

Unique record: डॉन ब्रैडमैन के नाम 22 बॉल में सेंचुरी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रिकॉर्ड बनाए उसे सोचकर अजूबा लगता है. तकरीबन 100 की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एक मात्र बैटर ने 94 साल पहले जो किया उसे सोचकर आज भी लोग हैरान हो जाते हैं. 1931 में डॉन ब्रैडमैन ने महज 3 ओवर में सेंचुरी ठोक डाली थी. हालांकि तब ओवर में 6 नहीं बल्कि 8 बॉल डाले जाते थे लेकिन टेस्ट के दौर में ऐसी पारी आज भी हैरान करने वाली लगती है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में 80 पारी खेलकर 99.94 की बेमिसाल औसत से 6996 रन बनाए थे. 29 शतक और 334 रन की सबसे बड़ी पारी खेलकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे आज भी कोई छू नहीं पाया. इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुकिन जैसा है. इसके अलावा भी इस धुरंधर के नाम ऐसा कारनामा दर्ज है जिसे उनके दौर में करना बहुत मुश्किल माना जाता था. 1931 में डॉन ब्रैडमैन ने मैच शुरू होने के 18 मिनट में सेंचुरी ठोक दी थी.

ब्लैकहीथ टीम के लिए तूफानी पारी
यह बात आज से तकरीब 94 साल पहले की है जब टेस्ट क्रिकेट को पारंपरिक स्टाइल में खेला जाता था. टी20 के दौर में चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिलती है लेकिन डॉन ब्रैडमैन जब खेलते थे तो ज्यादा से ज्यादा बॉल को सम्मान देकर लंबे समय तक वक्त बिताने का चलन था. 1931 ब्लैकहीथ टीम के लिए खेलते हुए इस धुरंधर ने महज तीन ओवर में शतक जमा दिया था.

3 ओवर में सेंचुरी कैसे बनाई
यह बात ज्यादातर लोगों को सुनकर अजूबा लगेगा लेकिन आज एक ओवर में 6 बॉल डाले जाते हैं लेकिन कभी 8 बॉल का ओवर हुआ करता था. आज जहां ज्यादा से ज्यादा 6 लीगल डिलिवरी पर बल्लेबाज 36 रन बना सकता है तो पहले 48 रन तक बन सकते थे. न्यू साउथ वेल्स में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे डॉन ब्रैडमैन ने बिल ब्लैक के खिलाफ पहले ओवर में 33 रन ठोक दिए. ब्रैडमैन ने आखिरी बॉल पर एक रन चुराते हुए स्ट्राइक अपने पास रखी.

इसके बाद हॉरी बेकर की भी उन्होंने जमकर पिटाई की, चार छक्के सिक्स और चार ही चौके जमाते हुए 40 बना डाले. बिल ब्लैक के अगले ओवर में 29 रन बना डाले. 22 बॉल पर इस मैच में ब्रैडमैन ने सेंचुरी पूरी की थी. ऐसे महज 3 ओवर में ये कमाल किया. इस दिग्गज ने मुकाबले में 29 चौके और 14 छक्के जमाते हुए 256 रन बनाए थे.

3 ओवर में शतक (8 गेंद का ओवर)

पहला ओवर: (गेंदबाज-विल ब्लैक) 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1: कुल 33 रन
दूसरा ओवर: (गेंदबाज- हौरी बेकर) 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4: कुल 40 रन
तीसरा ओवर: (गेंदबाज-विल ब्लैक) 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 : कुल 29 रन

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

1 day ago