
Gautam Gambhir says Rohit sharma Ab toh retire ho gaya: कपिल शर्मा के शो पर ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को जेठानी जैसा बताते हुए कहा वो हुक्म चलाते हैं. इस पर गौतम गंभीर ने कहा अब तो वो रिटायर हो गए.
इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ऑस्ट्रेलिया में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर नाकाम होने के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही थी. मेलबर्न टेस्ट के अंत में रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बातें उठने लगी थी कि अगला नंबर रोहित का हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से उन्होंने खुद को बाहर बिठाने का फैसला लिया. इसके बाद सामने आकर फैंस के कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे लेकिन फिर आईपीएल के दौरान 7 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी.

गौतम गंभीर इंग्लैंड के लीड्स में वापस आ गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा को सभी मिस कर रहे हैं और कुछ दिन में उनके बिना खेलने की आदत हो जाएगी. हाल ही में कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जब पंत से पूछा गया कि ‘टीम में वह कौन सी जेठानी है वो जेठानी टाइप खिलाड़ी कौन है जो सब पर ऑर्डर करता है. जो अपने सीनियर होने का फायदा उठाकर सभी को हुक्म देता है.’ तो पंत ने तुरंत जवाब दिया, “रोहित भाई है वैसे तो हमारे ऐसे. वो जरा खुलकर सबके साथ आ जाते हैं.
View this post on Instagram
https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.