
भारत से दूसरा टेस्ट 336 रन से हार के आधे घंटे बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया. 12 टेस्ट मैचों में 55 विकेट ले चुके तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को 10 जुलाई से लंद…और पढ़ें
तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की हैमस्ट्रिंग में चोट के बाद वापसी हो रही है.एटकिंसन को यह चोट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए लगी थी. एटकिंसन 12 टेस्ट मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में शतक भी दर्ज है.इंग्लैंड की गेंदबाजी डिपार्टमेंट में गेंदबाज हल्की चोट से जूझ रहे हैं. उनके लिए लॉडर्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं होगा.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इनमें से चुनी जाएगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन , शोएब बशीर , जैकब बेथेल , हैरी ब्रूक , ब्रायडन कार्से , सैम कुक , जैक क्रॉली , बेन डकेट, जेमी ओवरटन , ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल
तीसरा टेस्ट:10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट:23-27 जुलाई 2025, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट:31 जुलाई-4 अगस्त 2025, ओवल, लंदन

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.