
Last Updated:
IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 356 रन बनाए. इसके बावजूद फैंस टीम इंडिया की कमजोरी की बात करने लगे हैं.

आदिल राशिद ने हार्दिक पंड्या को क्लीन बोल्ड किया.
नई दिल्ली. भारतीय टीम किसी वनडे मैच में 356 रन बनाए और लोग उसकी कमजोरी की बातें करें, ऐसा कम ही होता है. अहमदाबाद वनडे के बाद ऐसी बातें हुईं. वजह भारत ने इस मैच में अपने आधे विकेट स्पिनरों को दिए. इनमें से चार विकेट अकेले आदिल राशिद ने झटके. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्पिनरों का यूं कामयाब होना भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकता है. सब जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सारे मैच दुबई में होंगे, जहां स्पिनरों को पर्याप्त मदद मिलती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला गया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए. शुभमन गिल (112) ने शतक लगाया. विराट कोहली (52) और श्रेयस अय्यर (78) अर्धशतक बनाकर लौटे. इन तीनों के आउट में एक समानता रही. गिल, कोहली और अय्यर तीनों को आदिल राशिद ने पैवेलियन भेजा. हार्दिक पंड्या भी राशिद के ही शिकार बने.
आदिल राशिद ने विराट कोहली बेहतरीन लेग स्पिन में फंसाया. उनकी यह गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई और तेजी से टर्न होकर ऑफ स्टंप के बाहर निकली. कोहली इस गेंद को छोड़ने की स्थिति में नहीं थे. उन्हें हर हाल में यह गकेंद खेलनी थी. उन्होंने इसे डिफेंस किया और गेंद बैट को चूमती हुई विकेटकीपर सॉल्ट के दस्ताने में समा गई.
आदिल राशिद ने जब विराट को आउट किया तो किंग कोहली के आलोचक तुरंत सक्रिय हो गए. सोशल मीडिया पर कोहली के आंकड़े शेयर किए जाने लगे कि वे लेग स्पिनर के सामने कितने कमजोर हैं. दूसरी ओर किंग कोहली को आउट करने के बाद आदिल राशिद अगले शिकार की ओर बढ़ चले थे. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को भी चलता किया. गिल गुगली से गच्चा खा गए तो अय्यर लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे. इसके बाद पंड्या को क्लीन बोल्ड किया.
कमाल देखिए कि जो काम शेन वॉर्न नहीं कर सके, वह आदिल राशिद ने कर दिखाया. वॉर्न भारत के खिलाफ वनडे मैच में कभी भी 4 विकेट नहीं ले सके थे. उनका भारत के खिलाफ बेस्ट परफॉर्मेंस 38 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. राशिद ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 64 रन देकर 4 विकेट झटके.
Delhi,Delhi,Delhi
February 12, 2025, 17:50 IST