
Last Updated:
IND vs ENG: यकीन मानिए भारत-इंग्लैंड वनडे मैच में सबसे धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला बैटर शुरुआती प्लेइंग इलेवन में ही नहीं था. यह खुलासा श्रेयस अय्यर ने भारत की जीत के बाद किया.

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया.
हाइलाइट्स
- भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया.
- शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
- श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन की तूफानी पारी खेली.
नई दिल्ली. क्या आप यकीन करेंगे कि भारत-इंग्लैंड मैच में सबसे धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला बैटर शुरुआती प्लेइंग इलेवन में ही नहीं था. श्रेयस अय्यर ने भारत की जीत के बाद यह खुलासा किया. चौथे नंबर पर आकर 30 गेंद में फिफ्टी मारने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच में तब काउंटर अटैक किया, जब भारत दबाव में था. श्रेयस ने शुभमन गिल के साथ 94 रन की साझेदारी की. इसमें 59 रन अकेले श्रेयस अय्यर के थे.
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया. श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद बताया कि कि उन्हें बुधवार देर रात को पता चला कि वे मैच खेल रहे हैं. अय्यर ने कहा, ‘बड़ी दिलचस्प स्टोरी है. मैं कल रात फिल्म देख रहा था. मैंने सोचा कि रात में जागकर पूरी फिल्म देख ली जाए. फिर कप्तान का फोन आया. कप्तान ने कहा कि तुम कल खेल सकते हो क्योंक विराट के घुटने में सूजन है. फिर मैं जल्दी से अपने कमरे में आया और चुपचाप सो गया.’
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में घुटने की सूजन के कारण नहीं खेले. कोहली के नहीं खेलने पर भारत की बैटिंग ऑर्डर में भी चेंज देखने को मिला. भारत के नियमित ओपनर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नंबर आया. दिलचस्प बात यह रही कि शुभमन और अय्यर दोनों ही जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 19 रन ही था. भारत ने इसी स्कोर पर पहले यशस्वी जायसवाल और फिर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया.
19 रन पर दो विकेट गंवाने से भारती टीम दबाव में थी. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर पारी संभालने की जिम्मेदारी थी. इन दोनों ने यह काम बखूबी किया और महज 64 गेंद में 94 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यानी अय्यर ने अपने 59 में से 48 रन बाउंड्री लगाकर बनाए.
Delhi,Delhi,Delhi
February 06, 2025, 23:08 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.