
Last Updated:
Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपना 32वां वनडे शतक लगाया, जो अक्टूबर 2023 के बाद इस प्रारूप में उनका पहला शतक है।

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपना 32वां वनडे शतक लगाया, जो अक्टूबर 2023 के बाद इस प्रारूप में उनका पहला शतक है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसे एक अन्य पारी करार दिया, लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि रन बनाना जितना आसान लगता है वह उतना आसान नहीं होता है. रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल करके तीन मैच की श्रृंखला में 2–0 से अजेय बढ़त बनाई.
BCCI के वीडियो में बातचीत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित ने कहा, ‘जब आप इतने बरसों से खेल रहे होते हैं और आपने ढेर सारे रन बनाए हों तो इसके कुछ मायने होते हैं. मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद लगाई जा रही है. इसलिए यह मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने से जुड़ा है और मैंने आज (रविवार) यही किया.’
32 ODI tons later, Rohit Sharma is still the man with a plan and a clear mind 🧠
Presenting – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮: 𝗠𝗶𝗻𝗱 𝗼𝘃𝗲𝗿 𝗠𝗮𝘁𝘁𝗲𝗿
Unwavered, Unfiltered, Leader 🔝
WATCH 🎥🔽 – By @mihirlee_58 | #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45
— BCCI (@BCCI) February 10, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.