Last Updated:
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन पर दो विकेट गंवाकर भी बड़ी आसानी से मैच जीत गई. किसी भी कप्तान के लिए इससे राहत की बात और क्या होती, लेकिन रोहित शर्मा इससे संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने मैच के बाद जहां भारत की वापसी की जमकर तारीफ की, वहीं कमियां भी गिना डालीं. रोहित खुद भी मैच में 2 रन ही बना सके.
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को पहला वनडे मैच खेला गया. इंग्लैंड ने इस मैच में 248 रन बनाए. इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट के 75 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेट दिया. भारत ने इसके बाद 39वें ओवर में ही 4 विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया ने इसके बावजूद 6 विकेट खोकर 251 रन बनाए .
मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की वापसी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम काफी दिन बाद इस फॉर्मेट में खेल रहे थे. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन जिस तरह से वापसी की वह शानदार रही. यह थोड़ा लंबा फॉर्मेट है, जिसमें आपको वापसी का मौका मिलता है. जब चीजें आपसे दूर जाने लगें तो ऐसा नहीं है कि ऐसा होगा ही. आप वापसी कर सकते हैं. हमारे गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर अच्छा काम किया.’
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 3 विकेट पर 221 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद 14 रन के भीतर अक्षर पटेल, केएल राहुल और शुभमन गिल आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘बतौर टीम हम चाहते थे कि हम बैटिंग और बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन करें. हमने काफी हद तक ऐसा किया भी लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में हमें विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे.’
Delhi,Delhi,Delhi
February 06, 2025, 22:17 IST
Last Updated:May 15, 2025, 23:50 ISTRavi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of test…
Last Updated:May 15, 2025, 21:23 ISTमयंक यादव चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो…
Last Updated:May 15, 2025, 16:49 ISTरोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया,…
Last Updated:May 15, 2025, 15:16 ISTIPL 2025 South African player: पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स प्लेऑफ…
Last Updated:May 15, 2025, 12:15 ISTIPL 2025 Playoff: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष…
Last Updated:May 15, 2025, 09:27 ISTGautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट…