
Last Updated:
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को बुलाया गया है.

रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को क्यों किया बाहर.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा वनडे कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को बुलाया गया है. वरुण चक्रवर्ची ने 33 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया है.
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान इसका कारण बताया उन्होंने कहा कि हमनें कुलदीप यादव को आराम दिया है. इसलिए उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती आए हैं. रोहित ने यह भी बताया कि विराट कोहली की वापसी हुई है और वह यशस्वी जायसवाल की जगह आए हैं.
बता दें कि कुलदीप यादव का प्रदर्शन पिछले मैच में बहुत अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने सिर्फ 9.4 ओवर में 1 विकेट लिया था. इस दौरान उन्होंने 53 रन भी दिए थे. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने हाल के मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मानो वरुण टीम इंडिया के लिए रीड की हड्डी बन गए हो. उन्हें पहले वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन बाद में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम के लिए बुलाया.
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 13:47 IST