
Jasprit Bumrah Workload Management: जसप्रीत बुमराह 2024-25 में भारत के लिए सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में जितने ओवर फेंके हैं, उतने तो किसी स्पिनर ने भी नहीं किए.
- वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर बुमराह से हो रहा खिलवाड़.
- बार-बार चोटिल होने के बावजूद करते हैं सबसे अधिक बॉलिंग.
- 2024-25 में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक गेंदबाजी की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस में पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक चर्चा जसप्रीत बुमराह की हुई है. वे दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, यह ऐसा सवाल रहा जिसका जवाब किसी के पास नहीं था. अगर था तो दिया नहीं. कप्तान और कोच भी वर्कलोड मैनेजमेंट के बहाने सवाल टालते रहे. यह वर्कलोड ही था जिसके चलते बुमराह ने भारत का कप्तान बनने से इंकार कर दिया. लेकिन क्या सच में भारतीय टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच, बुमराह के वर्कलोड के प्रति गंभीर हैं. आंकड़े तो ऐसा नहीं कहते. आंकड़े तो चीख-चीख कर कहते हैं कि 2024-25 में टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तानों द्वारा सबसे ज्यादा गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह से कराई गई है. जब स्पिनरों से भी ज्यादा बॉलिंग भारतीय पेसर के हिस्से आई और ऐसे में कमर टूटे तो हैरानी किस बात की.
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में बुमराह 43.4 ओवर की गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके. उनसे ज्यादा ओवर सिर्फ रवींद्र जडेजा (47 ओवर) ने किए, जो स्पिनर हैं. तेज गेंदबाजों में ज्यादा गेंदबाजी करने के मामले में बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज का नाम था, जिन्होंने मैच में 41 ओवर फेंके. प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 और शार्दुल ठाकुर ने 16 ओवर गेंदबाजी की. भारत ने पूरे मैच में छठा गेंदबाज नहीं आजमाया.
डेढ़ साल में 410 ओवर फेंके
यह सिर्फ एक मैच की बात नहीं है जब बुमराह को वर्कलोड से बचाते-बचाते उन्हीं से सबसे ज्यादा गेंदबाजी करवाई गई है. यह सिलसिला सालों से चल रहा है. टेस्ट मैचों का एक जनवरी 2024 से अब तक का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि बुमराह भारत ही पूरी दुनिया में सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले पेसर हैं. बुमराह ने इस दौरान 410.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिनमें उन्हें 78 विकेट मिले हैं. विकेटों का यही लालच भारतीय मैनेजमेंट को बुमराह का वर्कलोड भूलने को मजबूर कर देता है, जिसका खामियाजा अंत में इस पेसर को भुगतना पड़ता है.
जडेजा नंबर दो, सिराज तीसरे
एक जनवरी 2024 से अब तक भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो पेसर तो क्या स्पिनर भी बुमराह से पीछे रहे. इस दौरान 400 से ज्यादा ओवर बुमराह के अलावा सिर्फ रवींद्र जडेजा ने किए. जडेजा ने 14 मैच में 400.1 ओवर गेंदबाजी की और 49 विकेट अपने नाम किए. इस लिस्ट में तीसरा भारतीय नाम मोहम्मद सिराज (355.3) का रहा. संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान 11 मैच में 336 ओवर गेंदबाजी की थी. कोई शक नहीं कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिए जाने की बात तो की जाती है लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.