
Last Updated:
IND vs ENG ODI: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक ठोककर भारतीय क्रिकेट फैंस को वह खुशी दे दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था. यह वनडे मैचों में उनका 32वां शतक है.

IND vs ENG ODI: रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा.
- यह रोहित शर्मा का वनडे करियर का 32वां शतक है.
- रोहित ने वनडे मैचों में पिछला शतक 2023 में लगाया था.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने शतक ठोककर भारतीय क्रिकेट फैंस को वह खुशी दे दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था. हिटमैन रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक बनाया. उन्होंने छक्के से शतक पूरा कर फैंस की खुशियां दोगुनी कर दीं. यह वनडे मैचों में उनका 32वां शतक है. उन्होंने 16 महीने बाद शतक बनाया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को कटक में खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में जबरदस्त बैटिंग की. भारतीय बैटिंग की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा ने की. उन्होंने पहले 5 ओवर में 3 छक्के जमाकर अपने इरादे साफ कर दिए. सातवें ओवर में फ्लडलाइट खराब होने के चलते खेल करीब आधे घंटे रुका रहा. इससे रोहित पर कोई फर्क नहीं पड़ा. हिटमैन ने मैदान पर लौटने के बाद उसी स्टाइल में बैटिंग की, जिसके लिए जाने जाते हैं.
76 गेंद में पूरा किया शतक
रोहित शर्मा ने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. खेल आगे बढ़ता रहा. बॉलर बदलते रहे लेकिन रोहित का खेल वैसा ही बना रहा, जैसी उन्होंने शुरुआत की थी. गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई कर रहे रोहित शर्मा ने छक्का मारकर शतक पूरा किया. जब वे 96 के स्कोर पर थे तब आदिल राशिद गेंदबाजी कर रहे थे. रोहित शर्मा ने राशिद की गेंद पर आगे निकलकर जोरदार शॉट लगाया, जो लॉन्गऑफ बाउंड्री के बाहर गया. रोहित ने 5वीं बार छक्के से शतक पूरा किया है. उन्होंने अपना शतक 76 गेंद में पूरा किया. वे 90 गेंद में 119 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आउट होने से पहले 7 छक्के और 12 चौके जमाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक
रोहित शर्मा का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 49वां शतक है. उन्होंने कटक में शतकीय पारी खेलकर सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है. भारतीय बैटर्स में सचिन के बाद विराट कोहली (81) दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद रोहित शर्मा (49), राहुल द्रविड़ (48), सौरव गांगुली (38) और वीरेंद्र सहवाग (38) हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
February 09, 2025, 20:19 IST