
Last Updated:
वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में शानदार डेब्यू करते हुए अपने दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे फिलिप सॉल्ट कोआउट करके इंग्लिश पारी पर ब्रेक लगाने का काम किया. इंग्लैंड के ओपनर्स ने पहले 10 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करत…और पढ़ें

चक्रवर्ती के सामने क्यों चकरा जाता है इंग्लिश दिमाग ?
नई दिल्ली. हवा में स्पिन और फिर पिच पर पड़कर टर्न होती गेंदों से परेशान चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए एक चेहरा मानो डर का पर्याय बन चुका है . उसके हाथ से छूटती हर गेंद मानो विकेट लेने का लाइसेंस लेकर पिच पर गिरती है. फिरकी फोबिया के शिकार इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए फॉर्मेट बदला पर जैसे ही ये गेंदबाज वनडे में मैदान पर उतरा तस्वीर कुछ-कुछ टी-20 जैसी नजर आने लगी.
कटक के मैदान पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को फिर खटक गया मिस्ट्री स्पिनर, अपने डेब्यू मैच के पहले स्पेल में ही इस गेंदबाज ने साबित कर दिया कि टीम मैनेजमेंट ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वो कितना सहीं है. गेंद की रफ्तार के साथ लेंथ में लगातार बदलाव और अपनी अलग तरह की गुगली से बल्लेबाजों को कनफ्यूज करने वाले वरुण चक्रवर्ती अपना चक्रव्यूह लेकर वनडे क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब है.
चक्रवर्ती की चकरी
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 14 विकेट लेकर मैन आफ दि सीरीज बनने वाले वरुण चक्रवर्ती को जब नागपुर में नहीं खिलाया गया तो कई सवाल उठे थे पर मैनेजनमेंट ने अपनी गलती सुधारी और कटक में उनका डेब्यू कराया गया. फॉर्म में चल रहे वरुण के हाथ में जब गेंद थमाई गई तो इंग्लैंड के ओपनर्स बुलेट ट्रेन पर सवार थे. हर ओवर में बाउंड्री लगा रहे थे. सॉल्ट और डकेट ने पहले 10 ओवर में 75 रन जोड़ दिए थे और लगभग हर तेज गेंदबाज का ये दोनों मानमर्दन कर रहे थे. दोनों इससे पहलो दो बड़ी साझेदारी कर चुके थे और कटक में इनके इरादे कुछ और बड़े नजर आ रहे थे. तभी कप्तान को याद आए टी-20 के हीरो गेंदबाज चक्रवर्ती. अपने पहले ही ओवर में वरुण ने सिर्फ 4 रन देकर पहले रनों पर ब्रेक लगाया और फिर अगले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट को आउट करके ये तय किया कि ये खतरनाक साझेदारी और आगे नहीं जाएगी. वरुण का खौफ इंग्लिश बल्लेबाजों के सिर चढ़कर ऐसे बोल रहा है कि टीम ने 17 ओवर में 100 पूरे कर लिए वही चक्रवर्ती के पहले 5 ओवर में सिर्फ 18 रन बना पाए.
टी-20 से शुरु हुई वरुण की दहशत
ये वरुण चक्रवर्ती का इंग्लिश बल्लेबाजों पर खौफ ही था जो उनकी सीधी इंट्री वनडे टीम में हुई. टीम-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने पांच मैचों की सीरीज में कुल 14 विकेट अपने नाम किया. इस प्वरदर्रुशन के साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने अपना ही रिकॉर्ड धवस्त कर दिया. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 12 विकेट लिए थे. अब उनकी संख्या बढ़कर 14 तक जा पहुंची है. वरुण चक्रवर्ती अब एक टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जिसकी वजह से उनको अब सफेद गेंद की क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर के जौर पर देखा जा रहा है.
New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 15:16 IST