
Last Updated:
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने शानदार 86 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी को देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर शुभमन गिल ने उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बताया है.

संजय मांजरेकर ने किसे बताया टीम इंडिया का घोड़ा?
नई दिल्ली. भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए युवा बल्लेबाज के लिए एक लंबे और सफल इंटरनेशनल करियर की भविष्यवाणी की. मांजरेकर का यह कॉमेंट नागपुर में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 249 रनों के सफल पीछा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद आई है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर ने पहले वनडे मैच के बाद अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,” कुछ खिलाड़ियों को टीम में हम लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं. ऐसा कोई जो टीम इंडिया में लंबा समय बिताएगा. वह हैं शुभमन गिल.”
IND vs ENG: ‘मैं जानना चाहता हूं कि रोहित भाई…’ शतक से चूकने के बाद क्या बोले शुभमन गिल?
We had a term in the team ‘Lambi race ka Ghoda’ for certain players. Meaning someone who will be around for a long time in Indian cricket. That’s what Shubman Gill is!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 6, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.