
India vs England in 2nd Test Turning Point : इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भारत ने बर्मिंघम में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. वाशिंगटन सुंदर का इंग्लिश कप्ता…और पढ़ें
- बर्मिंघम में भारतीय टीम ने रचा इतिहास
- सुंदर की एक बॉल ने पलट दिया पूरा मैच
- इंग्लैंड को हरा भारत ने सीरीज में की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है. लीड्स में 371 रन का पीछा कर जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने बर्मिंघम में इतना बड़ा लक्ष्य रखा जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल था. भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल की 269 रन की बेमिसाल रिकॉर्ड पारी की बदौलत 587 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मोहम्मद शमी और आकाशदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 407 रन पर समेट 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में कप्तान गिल ने 161 रन की पारी खेली और भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा.
100 सेकेंड की चालाकी ने बदला मैच
भारतीय टीम ने चौथे दिन जब इंग्लैंड के खिलाफ 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा तो इंग्लिश टीम दबाव में नजर आई. दिन का खेल खत्म होने से पहले आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने 72 रन पर 3 विकेट झटक लिए. पांचवें दिन बारिश ने पहले घंटा का खेल खराब किया लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो आकाशदीप ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. लंच से पहले शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को हटाकर वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी पर बुलाया. ओवर खत्म हुआ और रवींद्र जडेजा ने जल्दी जल्दी गेंद डालते हुए सिर्फ 100 सेकेंड में ओवर खत्म कर. इससे भारत को एक और ओर मिल गया. यहीं वो कमाल हुआ जिसने मैच का पूरा रुख मोड़ दिया. भारत और जीत के बीच खड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपनी घूमती बॉल पर चकमा देकर lbw कर वाशिंगटन सुंदर ने मैच का रुख पलट दिया. अगर जडेजा ने समय से पहले ओवर खत्म नहीं किया होता टीम लंच ब्रेक में चली जाती और शायद बेन स्टोक्स का विकेट नहीं मिल पाता.
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.