
भारत और पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध की स्थिति असर दुनिया के तमाम देशों पर पड़ने वाला है. खेलों की बात करें तो पाकिस्तान में अब पीसीएल (PSL 10) कराने की हिम्मत नहीं बची है. बांग्लादेश के साथ भी उसकी सीरीज आगे टल …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- पाकिस्तान को भारत पर युद्ध थोपना महंगा पड़ा.
- पीएसएल रीशेड्यूल कर यूएई में कराने का प्लान.
- बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा भी अधर में फंसा.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध की स्थिति का सिर्फ इन दोनों देशों पर असर नहीं पड़ने वाला है. दुनिया के तमाम देश इससे प्रभावित होंगे. खेलों की बात करें तो पाकिस्तान में अब अपने देश में पीसीएल (PSL 10) कराने की हिम्मत नहीं बची है. उसने इस टी20 लीग को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. पीएसएल के शेड्यूल में बदलाव का सीधा असर इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर पर भी देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
पाकिस्तान में चल रही टी20 लीग पीएसएल का फाइनल पहले के शेड्यूल के मुताबिक 18 मई को खेला जाना था. अब इसका 8 मई को होने वाला मैच रद्द हो चुका है. लीग के अगले मैच कब होंगे, यह भी तय नहीं है. पाकिस्तान ने भले ही पीएसएल यूएई में शिफ्ट कर दी हो लेकिन जब तारीख ही तय नहीं है तो आगे का कार्यक्रम क्या खाक तय होगा. यूएई में फाइनल समेत पीएसएल के 8 मैच होंगे.
टल सकता है बांग्लादेश का पाक दौरा
खास बात है कि पाकिस्तान को पीएसएल के एक हफ्ते बाद ही बांग्लादेश से सीरीज खेलनी है. इसके लिए बांग्लादेश की टीम का पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है. अब जबकि पाकिस्तान अपनी जमीं पर पीएसएल ही नहीं कर पा रहा है तो बांग्लादेश की टीम उस देश का दौरा करेगी या नहीं, इस बारे में कैसे यकीन के साथ कहा जा सकता है. हां, पाकिस्तान के भारत पर युद्ध थोपने और भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद इसकी संभावना कम ही है.
पाकिस्तान की प्राथमिकता पीएसएल कराना
अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश किसी तीसरे देश में सीरीज खेलना तय करते हैं तब भी पीएसएल नामक टी20 लीग बीच में आ सकती है. वजह- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बांग्लादेश से सीरीज से पहले पीएसएल संपन्न कराना चाहेगा. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ कहा कि वे पीएसएल हर हाल में संपन्न कराना चाहते हैं ताकि इससे खिलाड़ियों की मनोदशा पर बुरा असर न पड़े.
पाकिस्तान क्रिकेट की माली हालत
अब मोहसिन नकवी भले ही खिलाड़ियों की सेहत (मानसिक स्थिति) की बात कर रहे हों लेकिन असल बात किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए विदेशी खिलाड़ी वैसे ही मुश्किल से राजी होते हैं. अब अगर पीएसएल नहीं होता है तो इससे पाकिस्तान की साख पर पूरी दुनिया में बट्टा लगेगा जो पहले से ही काफी खराब है. ऐसे में अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल बदले या उसके कुछ मैच कम हो जाएं तो हैरान नहीं होना चाहिए.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.