
तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया. आकाश क्रिकेट से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं ऐसे में आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ.
आकाशदीप के नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 40 करोड़ के आस पास है. जो कि पिछले साल 34 करोड़ के आस पास थी. वह टीम इंडिया के लिए, आईपीएल खेलकर करोड़ों की कमाई करते हैं. बीसीसीआई उन्हें एक साल में 1 करोड़ रुपए देता हैं. क्योंकि वह ग्रेड सी के खिलाड़ी हैं. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर भी वह करोड़ों की कमाई करते हैं. साल 2025 में वह आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा 8 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे.
मैच की बात करें तो भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे. आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) सात विकेट झटके.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.