
IND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी के बूते भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से मात दी.

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में मंगलवार का यहां दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने छह विकेट पर 276 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 49.2 ओवर में 261 रन पर समेट दिया.
राणा ने एक ही ओवर में लिए तीन विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए ताजमिन ब्रिट्स ने 109 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में मैच का पासा पलट दिया. भारत के लिए स्नेह राणा ने 48वें ओवर में तीन विकेट लिए. एनरि ड्रैक्सन (30),
तजमीन ब्रिट्स (109) इसी ओवर में आउट हो गईं.
Two wins out of two for #TeamIndia in the #WomensTriNationSeries2025 😎
Sneh Rana becomes the Player of the Match for her superb five-wicket haul against South Africa 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/dLJwU4KIeW#INDvSA | @SnehRana15 pic.twitter.com/DkZ994phgQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 29, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.