
Last Updated:
PSL vs IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में अनसोल्ड रहने वाले पांच खिलाड़ी पीएसएल 2025 में खेलेंगे. मोहम्मद नबी, रासी वेन डर डुसेन, सिकंदर रजा, अल्जारी जोसेफ और डेविड वॉर्नर पीएसएल में अलग-अलग टीमों से जुड़ेंगे.

पाकिस्तान सुपर लीग में IPL प्लेयर्स
हाइलाइट्स
- इंडियन प्रीमियर लीग के बीच PSL का शेड्यूल जारी
- IPL में न बिकने वाले कई खिलाड़ी इस बार खेलेंगे PSL
- लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मोहम्मद नबी सरीखे कई बड़े नाम
नई दिल्ली. इधर हिंदुस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच अपने चरम पर है तो उधर पाकिस्तान में PSL 2025 का बिगुल भी बज चुका है. पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है. इस टी-20 लीग में छह टीम चमचमाती ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइश करेंगी. जिसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. ऐसे में चलिए आपको आईपीएल और पीएसएल का एक दिलचस्प कनेक्शन बताते हैं. वो पांच प्लेयर्स के बारे में जानते हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में एक्शन में नजर आएंगे.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के महान क्रिकेटर में से एक मोहम्मद नबी आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहे. कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके नबी पर आईपीएल 2025 की नीलामी में एक भी बोली नहीं लगी. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था. पाकिस्तान सुपर लीग में अब वह काराची किंग्स का हिस्सा होंगे.
रासी वेन डर डुसेन
आईपीएल 2022 में साउथ अफ्रीका के रासी वेन डर डुसेन राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. मगर कुछ खास न कर पाने के चलते उन्हें फ्रैंचाइजी ने रिलिज कर दिया था. पिछले तीन सीजन से वह आईपीएल से बाहर चल रहे थे. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद इस खतरनाक प्लेयर को पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने खरीदा है.
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 और 2024 में ठीकठाक प्रदर्शन किया था. हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजीा ने उन्हें रिलिज कर दिया था. इसके बाद नीलामी में वह अनसोल्ड रह गए. अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में लाहौर कलंदर से खेलेंगे.
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर अल्जारी जोसफ आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थे. साल 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद 2022 और 2023 में वह गुजरात टाइटंस के साथ थे. मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद अल्जारी अब पीएसएल खेलेंगे और पेशावर जाल्मी के लिए एक्शन में होंगे.
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट का सबसे बड़ा और आखिरी नाम डेविड वॉर्नर है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग कराची किंग्स की कप्तानी करेंगे. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले वॉर्नर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दो करोड़ के बेस प्राइस में अनसोल्ड रह गए थे.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.