Last Updated:
Virat Kohli Musheer Khan Sledging Controversy: 20 साल के मुशीर खान को स्लेज कर विवादों में घिरे विराट कोहली को दिग्गज का समर्थन मिल गया है. अतुल वासन ने कहा है कि क्रिकेट में ऐसी बातें होती रहती हैं.

IPL 2025: मुशीर खान के विकेट का जश्न मनाती आरसीबी की टीम. (PTI)
नई दिल्ली. मैदान पर हमेशा एग्रेसिव रहने वाले विराट कोहली 20 साल के मुशीर खान को स्लेज कर विवादों में घिर गए हैं. आईपीएल 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में किंग कोहली ने सरफराज खान के भाई मुशीर को कुछ ऐसा कहा था जो क्रिकेटप्रेमियों को रास नहीं आया. कोहली को इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा. इस पूरे मसले पर विराट कोहली या मुशीर खान ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन अब अतुल वासन ने किंग का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीजें होती रहती हैं.
विराट कोहली और मुशीर खान का यह विवाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले से जुड़ा है, जो 29 मई को खेला गया था. मुशीर खान इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे थे. जब वे बैटिंग कर रहे थे तब स्लिप पर खड़े विराट कोहली उन्हें कुछ कहते नजर आए. इसका वीडियो वायरल है. वीडियो क्लिप में कोहली को कहते हुए सुना गया, ‘ये पानी पिलाता है…’ उनका कॉमेंट कई फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान की आलोचना की. कुछ फैंस ने कोहली का बचाव किया और कहा कि उन्होंने मुशीर का अपमान नहीं किया. वे तो सिर्फ संकेत कर रहे थे कि मुशीर कुछ मिनट पहले ही पानी पिलाने का काम कर रहे थे. वीडियो में विराट की पूरी बात सुनाई नहीं दे रही है.
विराट कोहली ने डर के मारे लिया संन्यास… दिग्गज स्पिनर का दावा, ‘किंग’ का उड़ाया मजाक
भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेलने वाले अतुल वासन ने अब इस घटना पर कॉमेंट किया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने ‘बेल्स एंड बैंटर’ शो में कहा, ‘विराट का प्रतिस्पर्धी स्वभाव है. अगर वे अपने बच्चे के साथ भी खेलते, तो भी जीतना चाहते. इसे बुरा नहीं मानना चाहिए. जब आप खेल खेल रहे होते हैं, तो खुद को समान मानें.
लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने दें अतुल वासन ने यह भी कहा कि स्लेजिंग खेल का हिस्सा है. लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने की इजाजत होनी चाहिए, जब तक कि वे सीमा पार न करें. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई इसे (स्लेजिंग) सीमा के भीतर कर रहा है तो यह ठीक है. बेशक, कोई शारीरिक टकराव नहीं होना चाहिए.’
आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. इसके बावजूद फाइनल में उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से ही हो सकता है लेकिन इसके लिए मुशीर खान की टीम को मुंबई इंडियंस को हराना होगा. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाना है.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.