
IPL 2025: आयुष म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 94 रन बनाकर पूरे क्रिकेटवर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 17 साल के आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में जिन 2 युवा खिलाड़ियों ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है, उनमें से एक आयुष म्हात्रे भी हैं. 17 साल के आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 48 गेंद में 94 रन की धमाकेदार पारी खेली. आयुष के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने कहा कि 94 रन की पारी इस 17 साल के युवा की सिर्फ प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि उस सिस्टम का नतीजा थी जिसने उस पर भरोसा किया.
आयुष म्हात्रे की 195.83 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 5 छक्कों से सजी पारी ने मैच का रुख लगभग पलट दिया था. हालांकि, आखिरी ओवरों में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की धीमी पारी के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स दो रन से मुकाबला हार गई. चेन्नई सुपरकिंग्स 11 में से 9 मुकाबले हार चुकी है और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.
इस बीच आयुष के कोच प्रशांत शेट्टी ने चेन्नई सुपर किंग्स के बैकरूम स्टाफ, खासकर बैटिंग कोच माइकल हसी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया, ‘सीएसके शिविर में माहौल बहुत अच्छा है. सभी स्टाफ उसका (आयुष) बहुत समर्थन करते हैं, खासकर (माइकल) हसी. वे नेट्स में आयुष के साथ नियमित रूप से काम करते हैं और उसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं.’
प्रशांत शेट्टी ने कहा, ‘उन्होंने आयुष की बहुत मदद की है. साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के शब्द इतने प्रेरणादायी होते हैं. वे सभी का समर्थन करते हैं.’ मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया. आयुष म्हात्रे ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में 15 गेंद पर 32 रन बनाए. वे अब तक चार आईपीएल मैच 40.75 की औसत से 163 रन बना चुके हैं.
प्रशांत शेट्टी ने कहा, ‘जिस स्ट्राइक रेट से उसने बल्लेबाजी की, वह इस पारी को ख़ास बनाता है. मुझे खुशी है कि उसने जिम्मेदारी ली और लगभग मैच जीत ही लिया था. यह पारी उसकी बहुत मदद करेगी. जब आप टीम के लिए खेलते है, तो आपको उस जिम्मेदारी को निभाना होता है और मैच विजेता बनना होता है. तभी फ्रेंचाइजी आपको लगातार मौके देगी.’
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.