
आईपीएल सीजन में 18 में गुजरात टाइटंस लगातार अच्छा खेल रही है जिसका पूरा श्रेय टीम कप्तान और बल्लेबाजों को जाता है जिन्होंने खास तौर पर अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने हैदराबाद को हराने के…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराया.
- गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया.
- काली मिट्टी की पिच पर छक्के मारना आसान नहीं.
नई दिल्ली. आईपीएल में निरंतर जीत के लिए गेम प्लान बनाना बहुत जूरुरी है खास तौर पर जब टूर्नामेंट 2 महीने का हो और आपको अलग अलग मैदान और पिच पर खेलना होता है. इतिहास पर नजर डाले तो दो सबसे सफळ कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के पास हर मैदान के लिए अलग रणनीति होती थी और अपने मैदानों पर तो वो शेर की तरह खेलते थे. सीजन 18 में वहीं काम गुजरात के कप्तान शुभमन गिल कर रहे है.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुश्किल पिचों पर खेलने की समझ ने उनकी, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी को इस सत्र में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है.टाइटंस के लिए शीर्ष क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों ने अधिकांश रन बनाए हैं जो प्ले-ऑफ में जगह बनाने की ओर अग्रसर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ क्योंकि जब इस तिकड़ी ने टीम को छह विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया, जिसका गेंदबाजों ने आसानी से बचाव किया.
20 ओवर में 22 डॉट बॉल खेलना GT की ट्रिक
अहमदाबाद के पिच पर लगातार गुजरात ने अपना दबदबा बनाए रखा .टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने इसकी योजना नहीं बनाई थी (22 डॉट बॉल), हम टूर्नामेंट में जैसे खेल रहे हैं उसे जारी रखना चाहते थे. काली मिट्टी की पिच पर हमने देखा है कि छक्के मारना आसान नहीं है. लेकिन जिस तरह से हमारा शीर्ष क्रम खेलता है, हम जानते हैं कि स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाना है। गिल ने आगे कहा कि , ‘‘हमने कभी भी शीर्ष तीन में से किसी एक को हमेशा अंत तक खेलने के लिए नहीं कहा. हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के खुश है.
GT के अमर अकबर एंथोनी
आईपीएल सीजन 18 में शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की बल्लेबाजी देखकर बरबस एक गाना जेहन में आता है, अनहोनी को होनी कर दे जब एक जगह पर जमा हो तीनों अमर अकबर एंथोनी. गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाज हर मैच में बड़ा योगजान दे रहे है. आंकड़ो पर नजर डाले तो आपको यकीन हो जाएगा कि साई, गिल, जोस कितने खतरनाक फॉर्म में चल रहे है. साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 50.04 की औसत से 504 रन, शुभमन गिल ने इतने ही मैचों में 51.67 की औसत से 465 रन और बटलर ने 10 मैच में 78.33 की औसत से 470 रन बनाए. सीजन 18 में गुजरात क् बनाए कुल रन का ये लगभग 70 प्रतिशत है जो इन तीनों के फॉर्म और पिच को समझकर बल्लेबाजी करना और रन बनाने की क्षमता को दर्शाता है.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.