हाइलाइट्स
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. शुभमन गिल की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को उसके घर में घुसकर हराया. यह मैच बारिश के चलते दो बार बाधित हुआ. आखिरी बार जब खेल शुरू हुआ तो गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए बाकी बचे एक ओवर में 15 रन बनाने थे और उसके 4 विकेट बाकी थे. सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा से लेकर तमाम कॉमेंटेटर्स ने कहा कि यह मैच बिना टाई हुए ही ‘सुपर ओवर’ में चला गया है. गुजरात टाइटंस के जेराल्ड कोएत्जी और राहुल तेवतिया ने मिलकर आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यह गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में 8वीं जीत है. गुजरात की टीम अब 16 अंक लेकर आईपीएल पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह रनरेट में गुजरात से पीछे है.
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. गिल का यह फैसला सही साबित हुआ और गुजरात के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को 155/8 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद बारिश के चलते गुजरात टाइटंस को 19 ओवर में जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला. उसने 3 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.
बारिश बार-बार बिगाड़ती रही समीकरण
गुजरात टाइटंस की पारी बारिश के कारण दो बार रुकी. जब पहली बार खेल रुका तब गुजरात टाइटंस का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन था. तब वह डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य से 8 रन आगे थी. अगर वह मैच 14 ओवर के बाद रुक जाता तो गुजरात 8 रन से यह मुकाबला अपने नाम करती. जब दूसरी बार खेल रुका तब गुजरात टाइटंस का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन था. तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य से 5 रन पीछे थी. अगर खेल यहीं पर रुक जाता तो मुंबई इंडियंस 4 रन से मैच जीत लेती.
दीपक चाहर के ओवर में आया रिजल्ट
18वें ओवर में बारिश आने के बाद करीब आधे घंटे का ब्रेक रहा. फिर गुजरात टाइटंस को 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य दिया गया. यह ओवर यानी मैच का आखिरी ओवर दीपक चाहर ने किया. उनकी पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका मारा. फिर तीसरी गेंद पर जेराल्ड कोएत्जी ने छक्का जड़कर गुजरात का पलड़ा भारी कर दिया. दीपक ने इसके बाद एक नो बॉल भी फेंकी. हालांकि, उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर जेराल्ड कोएत्जी का विकेट लिया लेकिन तब तक मैच टाई हो चुका था. गुजरात के अरशद ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया.
शुभमन को जीवनदान देना महंगा पड़ा
इससे पहले शुभमन गिल जब 35 रन पर खेल रहे थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला. गिल ने अश्वनी कुमार के ओवर में बिना गेंद तक पहुंचे बड़ा शॉट खेला. गेंद हवा में काफी ऊपर गई. लॉन्गऑन से दौड़ते हुए तिलक वर्मा गेंद तक आसानी से पहुंच गए लेकिन कैच टपका दिया. हालांकि, अश्वनी ने अगली ही गेंद पर जॉस बटलर (30) को आउट कर मुंबई की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. शुभमन गिल ने शेरफेन रदरफोर्ड (28) के साथ मिलकर मुंबई को दबाव में ला दिया. गिल 43 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए.
रोहित-रिकल्टन फेल, टीम भरभराई
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. ओपनर रियान रिकल्टन (2) और फिर रोहित शर्मा (7) जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए. हालांकि, विल जैक्स (53) और सूर्यकुमार यादव (35) ने इसके बाद टीम को संभाल लिया. लेकिन यह पारी तभी तक संभली रही जब तक ये दोनों बैटर क्रीज पर रहे. सूर्या 97 के टीम स्कोर पर आउट हुए और फिर तो पतझड़ आ गया. सूर्या के पीछे-पीछे विल जैक्स लौटे. हार्दिक पंड्या (1) तिलक वर्मा (7) भी आए और गए. कॉर्बिन बॉश ने आखिरी ओवरों में 27 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 155 रन तक पहुंचाया.
Last Updated:May 08, 2025, 05:20 ISTचेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में…
Last Updated:May 08, 2025, 01:17 ISTIPL 2025 Playoffs scenario : चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता…
Last Updated:May 06, 2025, 17:16 ISTT20 Mumbai League 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के…
Last Updated:May 06, 2025, 14:26 IST1932 में भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू ने इंग्लैंड दौरे…
Last Updated:May 06, 2025, 09:58 ISTराजस्थान रॉयल्स 2025 के आईपीएल से बाहर हो चुकी है…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच…