
Last Updated:
Shreyas Iyer Move Gets Rohit Sharma Out : आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में बारिश के कारण मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ. श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा का ध्यान भटकाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी कराई, जिससे …और पढ़ें
रोहित शर्मा को जाल में फंसाकर श्रेयस अय्यर ने हासिल किया विकेट
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर 2 में काफी ड्रामा देखने को मिला. टॉस सही वक्त पर हुआ लेकिन मैच को बारिश की वजह से दो घंटे तक नहीं शुरू कराया जा सका. शाम 7.30 बजे मैच शुरू होना था और 9.44 में पहली बॉल डाली गई. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा का ध्यान भटकाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को गेंद थमाई और योजना कारगर साबित हुआ.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार खेल दिखाया लेकिन क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने एकतरफा मुकाबले में हराकर जोरदार झटका दिया. श्रेयस अय्यर की टीम को लीग स्टेज में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिला. एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के हराने वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में टीम खेलने उतरी. टॉस हुआ और कप्तान अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
देरी से शुरू हुआ मैच
बारिश ने टॉस होने के बाद मैच में खलल डाली और फैंस का इंतजार बढ़ गया. मुकाबला दो घंटे तक नहीं शुरू कराया जा सका. मैच शुरू होने का वक्त 7.30 निर्धारित था लेकिन बारिश ने इसे खिसकाते हुए 9.44 तक पहुंचा दिया. अच्छी बात यह रही कि ग्राउंड स्टाफ के बेहतरीन काम की वजह से मैदान मैच के लिए जल्दी तैयार कर लिया गया. 9.30 तक मैच पर फैसला लिया जा चुका था और बिना एक भी ओवर काटे इसे दोबारा शुरू कराया जा सका.
Rohit Sharma dismissed for 8 in 7 balls. pic.twitter.com/lGs8Rucl9N
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2025
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.