
रियान पराग ने टॉस जीत के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह विकेट एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता है. यह अच्छा विकेट होना चाहिए, थोड़ा कम उछाल होगी. कल रात ओस भी थी, इसलिए पहले गेंदबाजी करेंगे. हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है.”
16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 158/1
16 ओवर के बाद गुजरात ने 158 रन बना दिए हैं. शुभमन गिल और जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुजरात ने अब तक सिर्फ 1 ही विकेट गंवाए हैं. साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स को विकेट की तलाश है.
11 ओवर के बाद गुजरात 97/1
11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने बोर्ड पर 97 रन लगा दिए हैं. शुभमन गिल ने फिफ्टी पूरी कर ली है. साई सुदर्शन 39 रन बनाकर महेश तीक्षणा की गेंद पर आउट हो गए हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जोस बटलर आए हैं.
5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस 47/0
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवर तक उन्होंने 47 रन बना लिए हैं. इस दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाए हैं. शुभमन गिल 22 रन तो वहीं, साई सुदर्शन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स को यहां से विकेट की तलाश है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
लगातार अपडेट्स के लिए जुड़े रहे….
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.