
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को अपने घर में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल 2025 में अपने घर में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने आरसीबी (RCB) को शुक्रवार को 5 विकेट से हराया. यह पंजाब किंग्स की टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज है. इस जीत से वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, मेजबान आरसीबी तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है. यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की 7 मैचों में तीसरी हार है.
टिम डेविड ने बनाए 50 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स का मैच बारिश के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ. इस कारण यह मैच 14-14 ओवर का कराया गया. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. तेजी से रन बनाने के दबाव में आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. विकेटों के पतन के बीच टिम डेविड ने 26 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की नाबाद साझेदारी की.
हरप्रीत की गेंद पर लगातार 3 छक्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम एक समय 63 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी. टिम डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत ब्रार के खिलाफ लगातार 3 छक्के जड़कर 95 रन तक पहुंचाया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत ब्रार ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया. चहल और यानसेन काफी किफायती रहे. उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य (16) ने यश दयाल तो वहीं प्रभसिमरन सिंह (13) ने भुवनेश्वर के खिलाफ चौके जड़े. प्रभसिमरन हालांकि भुवनेश्वर की गेंद पर आकाशीय शॉट खेल कर डेविड को कैच दे बैठे. आर्य ने अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद को दर्शकों के पास भेजा ने इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर उन्हें फंसा लिया. इन दो झटकों के बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने सतर्क रवैया अपनाया लेकिन इंग्लिश ने क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार दो चौके के साथ दबाव कम किया.
हेजलवुड ने एक ओवर में लिए दो विकेट
जोश हेजलवुड ने आठवें ओवर में तीन गेंद के अंदर कप्तान श्रेयस अय्यर (सात) और इंग्लिस को आउट कर पंजाब के खेमे की परेशानी बढ़ा दी. क्रीज पर आये वढेरा को सुयश शर्मा ने शुरुआती चार गेंदों पर छकाया लेकिन इस खब्बू बल्लेबाज ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर आत्मविश्वास हासिल कर लिया. इस बीच, भुवनेश्वर ने शशांक सिंह (एक) को पवेलियन की राह दिखाई लेकिन वढेरा ने उनके खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ टीम की जीत पक्की कर दी. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 19 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाए. हेजलवुड आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली.
विरोधी टीमों के मैदान पर भारी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बेंगलुरू से पहले चेन्नई की टीम भी इस सीजन में अपने घर में लगातार तीन मैच हार चुकी है. हालांकि, बेंगलुरू की टीम का विरोधी टीमों के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन रहा है. आरसीबी ने केकेआर को कोलकाता, आरसीबी को चेन्नई, मुंबई को मुंबई और राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में हराया है.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.