
Last Updated:
IPL Chairman Asks Virat Kohli To Reconsider Test Retirement विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग…और पढ़ें
आईपीएल चेयर मैन अरुण धूमल ने टेस्ट रिटायरमेंट पर विचार करने कहा
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
- आईपीएल चेयरमैन ने कोहली से संन्यास पर पुनर्विचार करने कहा
- धूमल ने कोहली की फिटनेस और प्रतिबद्धता की तारीफ की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंकाया. सब यही चाहते थे कि अभी कुछ साल यह धुरंधर भारत के लिए टेस्ट में खेले. विराट कोहली से हर कोई अपने फैसले पर विचार करने की बात कह रहा है. इस लिस्ट में आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल का नाम भी शामिल है. उन्होंने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में की गई अपनी रिटायरमेंट पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
अरुण सिंह धूमल ने कोहली की लगातार बेहतर होती फिटनेस की तारीफ की है. उनकी क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता की तुलना टेनिस में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच से की. रविवार (1 जून) को बात करते हुए, धूमल ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 का खिताब जीतती है, तो कोहली आईपीएल से भी रिटायर नहीं होंगे.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि कोहली ने अप्रैल में चयन समिति से संपर्क कर उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के अपने फैसले की जानकारी दी थी. कोहली ने मई में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसे सार्वजनिक रूप से घोषित किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला कठिन था लेकिन ‘सही महसूस हुआ’ क्योंकि उन्होंने 2011 में अपने डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया है. भारत ने भी उनसे आगे बढ़ते हुए जून में इंग्लैंड के पांच टेस्ट दौरे के लिए कई नए चेहरों की घोषणा की है.
धूमल ने पीटीआई को बताया, “विराट की फिटनेस को देखते हुए, वह शायद पहले सीजन से भी ज्यादा फिट हैं. मैं चाहता हूं कि आरसीबी के ट्रॉफी जीतने के बाद भी विराट खेलते रहें. पूरा देश चाहता है कि विराट खेलते रहें, और मैं चाहता हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल से रिटायर नहीं होंगे, वह खेल के सबसे बड़े एंबेसडर हैं. उनकी क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता रोजर फेडरर या नोवाक जोकोविच की टेनिस के प्रति प्रतिबद्धता के बराबर है, इसलिए मैं चाहता हूं कि वह खेलते रहें,”
धूमल से आईपीएल के भविष्य के बारे में भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने बीसीसीआई के रुख को दोहराया कि निकट भविष्य में टीम विस्तार की कोई योजना नहीं है. “शानदार सीजन रहा है, बीच में हमें ब्रेक मिला लेकिन जिस तरह से मोमेंटम वापस आया है, वह शानदार रहा है. आरसीबी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और हम एक शानदार फाइनल देखने जा रहे हैं. अब हम सिर्फ दो मैच दूर हैं, एक टीम ट्रॉफी उठाने के साथ.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.