
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में किया जाना है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टॉप खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से अब तक 7 बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंग का भी नाम शामिल है.