KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Kolkata knight riders vs punjab kings live score
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) की टीम ईडन गार्डन में आमने सामने है. पंजाब किंग्स के पास खाते में 10 अंक हैं तो वहीं, केकेआर के पास सिर्फ 6 प्वाइंट है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा,” हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम उसी विकेट पर खेल रहे हैं जिस पर वे खेले थे. कुछ दरारें दिख रही हैं, इससे अंदाजा लग जाएगा कि यह विकेट कैसे खेलेगा. इस क्राउड के सामने खेलना हमेशा शानदार रहा है.”
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती