Categories: Uncategorized

kolkata knight riders vs rajasthan royals ipl 2025 kkr rr live score | केकेआर का धमाल, पहले बैटर और फिर बॉलर्स ने ढाया कहर, नहीं चला वैभव का जादू

KKR vs RR IPL LIVE SCORE: आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर ईडन गार्डंस स्टेडियम में जारी है. मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. उसके लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को यह मैच जीतना जरूरी है. राजस्थान रॉयल्स इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

पावरप्ले के ठीक बाद आउट हुए यशस्वी
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआती झटकों से उबरकर आगे बढ़ चली थी लेकिन पावरप्ले का ब्रेक उसे झटका दे गया. राजस्थान के ओपनर पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में लॉन्गऑन पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे. उन्होंने 21 गेंद में 34 रन बनाए. यशस्वी के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 66 रन हो गया.

वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी का विकेट जल्दी गंवा दिया है. 14 साल के ओपनर ने अपनी पारी की शुरुआत चौके से की लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने चौका लगाने के बाद अगली गेंद को मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में ऊंची चली गई. अजिंक्य रहाणे ने लंबी दौड़ लगाकर बेहतरीन कैच लपका और वैभव की पारी खत्म हो गई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कुणाल सिंह राठौर (0) बिना खाता खोले आउट हो गए. इससे राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 8 रन हो गया.

कोलकाता ने खड़ा किया 206 रन का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल के तूफानी 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी के बूते चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। रिंकू सिंह छह गेंद में 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंद में 44 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक विकेट मिले.

रसेल ने 22 गेंद में ठोकी फिफ्टी
कोलकाता के लिए करो या मरो के मुकाबले में उसका सबसे बड़ा मैच विनर धांसू पारी खेल रहा है. आंद्रे रसेल ने सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी. 18वें ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन छक्के मारे थे.

केकेआर का स्कोर 150 रन के पार
17.2 ओवर में अंगकृष रघुवंशी ने महीश तीक्षणा की गेंद पर चौके के साथ केकेआर का स्कोर 153 रन कर दिया. रघुवंशी इस बाउंड्री के साथ 43 रन पर पहुंचे तो आंद्रे रसेल 17 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इस बीच कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. 13वें ओवर में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया.

केकेआर का स्कोर 100 रन के पार
कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी की जोड़ी जम चुकी है. पिच काफी धीमी है. गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही. स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो सकता है.

गुरबाज 35 रन बनाकर आउट
कोलकाता को दूसरा झटका लग चुका है. रहमनुल्लाह गुरबाज 25 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. 7.2 ओवर में 69 रन पर कोलकाता का विकेट गिरा. स्पिनर महीथ तीक्षणा की बॉल पर स्विप मारने के चक्कर में वह डीप मिड विकेट बाउंड्री पर लपके गए. इस तरह उनके दोनों ओपनर्स डगआउट में वापस लौट गए.

पांच ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 43-1
दूसरे ही ओवर में सुनील नरेन का विकेट खोने के बाद कोलकाता को कप्तान अजिंक्य रहाणे और गुरबाज का साथ मिल रहा है. दोनों मिलकर रन गति बढ़ा रहे हैं. राजस्थान इस जोड़ी को खतरनाक बनने से पहले रोकना चाहेगी.

सुनील नरेन 11 रन बनाकर आउट
केकेआर को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. मीडियम पेसर युद्धवीर सिंह ने धीमी पिच पर स्लोअर बॉल फेंकी. निशाना स्टंप पर था, जिसे खेलने के लिए सुनील नरेन ने पहले बल्ला घूमा दिया था. नतीजा उनकी गिल्लियां बिखर गई. 13 रन पर कोलकाता को पहला झटका लगा.

कोलकाता ने जीता टॉस
फिलहाल प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रहाणे ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं. मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने तीन बदलाव करते हुए कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक और वानिंदु हसरंगा को शुरुआती एकादश में शामिल किया है.

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीथ तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, क्वेन मफाका

राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में वे बिना किसी खास दबाव के मैदान पर उतरेंगी जिससे निपटना केकेआर के लिए आसान नहीं होगा.

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

PBKS vs LSG IPL 2025 live score : पंजाब किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 लाइव स्कोर.

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार के…

3 hours ago

IPL 2025: आयुष म्हात्रे की कामयाबी में विदेशी हाथ… कोच ने कर दिया खुलासा किसने की मदद

Last Updated:May 04, 2025, 21:13 ISTIPL 2025: आयुष म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ…

6 hours ago

Fan Cheerleader moment video: चीयरलीडर को देखकर पागल हुआ फैन, देखें वीडियो

Last Updated:May 04, 2025, 14:57 ISTदिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के…

12 hours ago

अंपायर ने टेस्ट में फेल कर दिया धोनी का बैट, फिर CSK के कप्तान ने जो किया, वो देखते रह जाओगे

Last Updated:May 04, 2025, 11:08 ISTMS Dhoni Bat Check: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब…

16 hours ago

वसीम अकरम हैट्रिक लेकर टीम को बनाया पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन, दूसरी बार किया था कारनामा

Last Updated:May 04, 2025, 08:53 ISTपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरन ने आज 5…

18 hours ago

ipl 2025 i will take the blame for defeat says ms dhoni |  इस हार का गुनहगार मैं हूं, गलती कबूल है… आरसीबी से हारने के बाद टूट गए एमएस धोनी

Last Updated:May 03, 2025, 23:59 ISTIPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के…

1 day ago